3- WWE सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स & ओमोस को चैंपियन बने हुए काफी लंबा समय बीत चुका था
WWE SummerSlam में Raw टैग टीम चैंपियनशिप हारने से पहले एजे स्टाइल्स & ओमोस लंबे समय से इस टाइटल को अपने पास रखे हुए थे। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स & ओमोस ने WrestleMania 37 में न्यू डे को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।
देखा जाए तो WrestleMania से लेकर अब तक काफी लंबा समय बीत चुका था और रेड ब्रांड को नए Raw टैग टीम चैंपियंस की जरूरत थी। शायद यही कारण है कि SummerSlam में रैंडी ऑर्टन & रिडल को नया Raw टैग टीम चैंपियंस बनाने का फैसला किया गया।
2- WWE SummerSlam में Raw टैग टीम चैंपियंस बनने वाले Rk-Bro रेड ब्रांड को बेहतर दिशा दे पाएंगे
WWE लंबे समय से रेड ब्रांड के लगातार बेहतरीन शोज देने में नाकाम रही है और कंपनी इस चीज में सुधार करना चाहती है। देखा जाए तो RK-Bro जितनी देर भी स्क्रीन पर रहते हैं, दर्शक उनसे बोर नहीं होते। यह कहना गलत नहीं होगा कि RK-Bro रेड ब्रांड की सबसे अच्छी चीजों में से एक हैं।
शायद यही कारण है कि SummerSlam में रैंडी ऑर्टन & रिडल नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने हैं और चैंपियंस के रूप में ये दोनों सुपरस्टार्स रेड ब्रांड को बेहतर दिशा दे सकते हैं।