1- WWE SummerSlam में Raw टैग टीम चैंपियनशिप हारने वाले एजे स्टाइल्स & ओमोस के बीच फ्यूड कराने के लिए
SummerSlam में रैंडी ऑर्टन & रिडल के नया Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का कारण यह भी हो सकता है कि WWE एजे स्टाइल्स & ओमोस को अलग करना चाहती हो। आपको बता दें, ओमोस ने अपने करियर की शुरूआत एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में की थी और आगे चलकर वह स्टाइल्स के टैग टीम पार्टनर बन गए। इसके बाद एजे स्टाइल्स & ओमोस जरूर Raw टैग टीम चैंपियंस बन गए लेकिन स्टाइल्स को इस टीम के कमजोर कड़ी के रूप में पेश किया गया था।
यही नहीं, एक टैग टीम के रूप में स्टाइल्स को उनकी क्षमता के अनुसार काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा था। अब जबकि, एजे स्टाइल्स & ओमोस Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार चुके हैं इसलिए जल्द ही स्टाइल्स और ओमोस अलग हो सकते हैं। संभव है कि ओमोस, स्टाइल्स पर हमला करके उनके साथ अपनी टीम तोड़ लेंगे और अगर ऐसा होता है तो स्टाइल्स फेस टर्न लेने के बाद ओमोस के साथ फ्यूड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।