WWE SummerSlam पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में कई बेहतरीन चीजें देखने को मिली थी। इस पीपीवी के दौरान बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी। बैकी लिंच तो वापसी के तुरंत बाद ही नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। वहीं, ब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए।
ब्रॉक लैसनर अलग इन-रिंग गियर और अलग लुक की वजह से बिल्कुल अलग दिखाई दे रहे हैं। खुद पॉल हेमन भी ब्रॉक लैसनर की वापसी देखकर हैरान रह गए थे। हालांकि, ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच की वापसी से सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं लेकिन इन दोनों की वापसी से कई सुपरस्टार्स को काफी नुकसान हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें SummerSlam में ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच की वापसी से जबरदस्त नुकसान हुआ।
4- WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर की वापसी से फिन बैलर को नुकसान हुआ है
SummerSlam के बिल्ड-अप के दौरान फिन बैलर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे। WWE SummerSlam में सीना के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के बाद ऐसा लग रहा था कि इस पीपीवी के बाद फिन बैलर का यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू हो सकता है। हालांकि, ब्रॉक लैसनर की वापसी की वजह से अब शायद ही बैलर को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड में आने का मौका मिलेगा।
यह चीज फिन बैलर के लिए बहुत बड़ा नुकसान है और यह देखना रोचक होगा कि फिन बैलर इस पीपीवी के बाद क्या करने वाले हैं। संभव है कि फिन बैलर अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन लैसनर की वापसी होने की वजह से उन्हें शायद ही मौका मिले। अगर बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में जगह नहीं मिलती है तो यह देखना रोचक होगा कि WWE बैलर का किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।
3- WWE सुपरस्टार कार्मेला
WWE सुपरस्टार कार्मेला को साशा बैंक्स के कम्पीट ना कर पाने की स्थिति में SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला था। हालांकि, बैकी लिंच ने वापसी करते हुए मैच में उनकी जगह ले ली थी।
अगर बैकी ने इस मैच के दौरान वापसी न की होती तो कार्मेला को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता। हालांकि, बैकी की वापसी की वजह से कार्मेला को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
2- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर
बियांका ब्लेयर ने SummerSlam में बैकी लिंच के खिलाफ अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया और इस मैच में बैकी ने बियांका को काफी बुरे तरीके से हराया था और इस वजह से बियांका के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है।
अगर बैकी लिंच की वापसी नहीं होती तो बियांका ब्लेयर का मुकाबला कार्मेला से होता और इस बात की संभावना ज्यादा थी कि बियांका, कार्मेला को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेती। हालांकि, बैकी लिंच की वापसी की वजह से बियांका की बादशाहत खत्म हो चुकी है।
1- WWE लैजेंड जॉन सीना को ब्रॉक लैसनर की वापसी की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है
WWE लैजेंड जॉन सीना SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी, हालांकि, अंत में रोमन रेंस, सीना को क्लीन तरीके से हराने में कामयाब रहे थे। इस हार के बाद भी सीना के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहने का मौका था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर की वापसी की वजह से ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं।
इसके अलावा सीना की वापसी के बाद से ही WWE यूनिवर्स का ध्यान उन्हीं पर फोकस था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच की वापसी की वजह से सीना से WWE यूनिवर्स का ध्यान हट चुका है। इस वजह से जॉन सीना को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके अलावा जिस तरह लैसनर ने ऑफ एयर होने के बाद सीना पर अटैक किया उससे भी सीना को नुकसान हुआ।