3- WWE सुपरस्टार कार्मेला
WWE सुपरस्टार कार्मेला को साशा बैंक्स के कम्पीट ना कर पाने की स्थिति में SummerSlam में SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला था। हालांकि, बैकी लिंच ने वापसी करते हुए मैच में उनकी जगह ले ली थी।
अगर बैकी ने इस मैच के दौरान वापसी न की होती तो कार्मेला को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता। हालांकि, बैकी की वापसी की वजह से कार्मेला को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
2- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर
बियांका ब्लेयर ने SummerSlam में बैकी लिंच के खिलाफ अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया और इस मैच में बैकी ने बियांका को काफी बुरे तरीके से हराया था और इस वजह से बियांका के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है।
अगर बैकी लिंच की वापसी नहीं होती तो बियांका ब्लेयर का मुकाबला कार्मेला से होता और इस बात की संभावना ज्यादा थी कि बियांका, कार्मेला को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेती। हालांकि, बैकी लिंच की वापसी की वजह से बियांका की बादशाहत खत्म हो चुकी है।