1- WWE लैजेंड जॉन सीना को ब्रॉक लैसनर की वापसी की वजह से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है
WWE लैजेंड जॉन सीना SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी, हालांकि, अंत में रोमन रेंस, सीना को क्लीन तरीके से हराने में कामयाब रहे थे। इस हार के बाद भी सीना के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहने का मौका था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर की वापसी की वजह से ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं।
इसके अलावा सीना की वापसी के बाद से ही WWE यूनिवर्स का ध्यान उन्हीं पर फोकस था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच की वापसी की वजह से सीना से WWE यूनिवर्स का ध्यान हट चुका है। इस वजह से जॉन सीना को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके अलावा जिस तरह लैसनर ने ऑफ एयर होने के बाद सीना पर अटैक किया उससे भी सीना को नुकसान हुआ।