WWE SummerSlam के बाद बॉबी लैश्ले के लिए 5 सबसे शानदार विरोधी

WWE SummerSlam के बाद लैश्ले को नए विरोधी मिलेंगे
WWE SummerSlam के बाद लैश्ले को नए विरोधी मिलेंगे

2- कीथ ली

कीथ ली और बॉबी लैश्ले के बीच हर कोई WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखना चाहेगा। दोनों के बीच पहले भी मैच देखने को मिले चुके हैं। उन्होंने हमेशा ही अपने मैच से सभी का ध्यान खींचा है। कीथ ली और बॉबी लैश्ले दोनों के पास जबरदस्त ताकत है और वो जब भी रिंग में आमने-सामने आते हैं तो मैच को शानदार बनाने की कोशिश करते हैं।

अगर वो WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आएंगे तो मुकाबले का महत्व बढ़ जाएगा। ऐसे में उनका मुकाबला और भी ज्यादा बढ़िया रह सकता है। कीथ ली यहां लैश्ले को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। WWE टाइटल मैच मिलने से कीथ ली का कद काफी बढ़ जाएगा। साथ ही WWE को उनपर धीरे-धीरे भरोसा आएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now