WWE समरस्लैम (SummerSlam) कंपनी के लिए लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी है और इसे नाम भी ऐसा ही कुछ दिया भी दिया जाता है 'Biggest Party Of the Summer'। दुनिया भर के फैंस की नजर इस पीपीवी पर थी और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने भी फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।इस साल WWE ने SummerSlam के लिए 10 मैचों को बुक किया और एक मैच प्री-शो में भी देखने को मिला। 7 मैच इसमें से चैंपियनशिप के लिए थे और इसी वजह से इन मैचों का महत्वता भी काफी ज्यादा रही।SummerSlam में इस साल कई नए चैंपियंस देखने को मिले, तो साथ ही में ऐसे कई सरफ्राइज भी थे जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और ऐसे पलों ने पीपीवी का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ा दिया। निश्चित ही यह कहना गलत नहीं होगा कि SummerSlam पीपीवी को सालों तक याद रखा जाएगा।आइए नजर डालते हैं कि क्यों WWE SummerSlam को सालों तक याद किया जाएगा:#) WWE SummerSlam में ऐज और सैथ रॉलिंस ने दिया यादगार मुकाबला THIS IS AWESOME 👏👏 👏👏👏THIS IS AWESOME 👏👏 👏👏👏THIS IS AWESOME 👏👏 👏👏👏#SummerSlam @EdgeRatedR pic.twitter.com/QOLLULt9kD— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 22, 2021ऐज और सैथ रॉलिंस की राइवलरी को WWE ने काफी अच्छे से बुक किया था और इसकी शुरुआत पिछले महीने Money in the Bank में ही हो गई थी। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिला। SummerSlam के लिए जब दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच का ऐलान हुआ, तो सभी ने इस मुकाबले से काफी उम्मीद की थी।यह दोनों ही सुपरस्टार्स फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे और उन्होंने SummerSlam 2021 का सबसे यादगार मैच भी दिया। इस मैच में सबकुछ देखने को मिला और सबसे खास बात यह थी कि जिस तरह उन्होंने एक दूसरे के मूव्स को काउंटर करते हुए अपने मूव्स लगाए, उसने इस मैच को खास बनाया।The #VisionaryOfDrip wants to do nothing but PUNISH @EdgeRatedR.#SummerSlam @WWERollins pic.twitter.com/8C3SzhT4UI— WWE Universe (@WWEUniverse) August 22, 2021ऐज ने पूरे मैच में सैथ रॉलिंस को सफलतापूर्वक स्टॉम्प हिट करने नहीं दिया। जो इनकी स्टोरीलाइन से वाकिफ हो, इनकी दुश्मनी की शुरुआत 2014 में एक स्टॉम्प से हुई थी। अंत में ऐज ने सैथ रॉलिंस को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर टैपआउट कराया और इस यादगार मैच को जीता। निश्चित ही इन दोनों के बीच हुए मैच को भूल पाना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है।