WWE SummerSlam की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है और इस पीपीवी के लिए इंतजार करना मुश्किल होता जा रहा है। चूकिं, SummerSlam WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक है इसलिए WWE हमेशा से ही इस पीपीवी में बेहतरीन मैच बुक करती हुई आ रही है।इस साल भी WWE ने इस पीपीवी में रोमन रेंस vs जॉन सीना जैसा बड़ा मैच बुक किया है। हालांकि, SummerSlam के बड़ा पीपीवी होने की वजह से कंपनी इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए केवल मैचों पर निर्भर नहीं रहती है बल्कि मैचों के अलावा भी WWE कुछ चौंकाने वाले पल बुक करती है।इन चौंकाने वाले पलों की वजह से ही शो को देखने का मजा दोगुना हो जाता है। आपको बता दें, SummerSlam में कई ऐसे पल देखने को मिल चुके हैं जब सुपरस्टार्स ने अपने फायदे के लिए अपने साथी सुपरस्टार्स को धोखा दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चौंकाने वाले धोखे का जिक्र करने वाले हैं जो इस पीपीवी में देखने को मिल चुके हैं।5- WWE SummerSlam 2013 में ट्रिपल एच का डेनियल ब्रायन को धोखा देनाSummerSlam 2013 के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन, जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे और ट्रिपल एच इस मैच में गेस्ट रेफरी थे। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था और अंत में ब्रायन, सीना को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। वहीं, मैच खत्म होने के बाद उस वक्त के Money in the Bank विजेता रैंडी ऑर्टन ने एरीना में एंट्री की।Damn, I HATE this Screwjob! #SummerSlam #JohnCena #DanielBryan #RandyOrton #WWEChampionship #SummerSlam2013 #Screwjob pic.twitter.com/2XX8dzeHN7— sea bass and mack attack (@sharsthetic) August 20, 2013रैंडी ऑर्टन के एंट्री के बाद ब्रायन सतर्क हो गए और वह रैंडी के रिंग में आने का इंतजार करने लगे। हालांकि, ऑर्टन अपना ब्रीफकेस दिखाने के बाद वहां से जाने लगे। इसके बाद जब ऑर्टन पीछे मुड़े तो रिंग में रेफरी के रूप में मौजूद ट्रिपल एच ने धोखे से ब्रायन पर हमला करते हुए उन्हें पेडिग्री देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद ऑर्टन आसानी से अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।