SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 इवेंट काफी प्रभावशाली रहा। कई फैंस इस इवेंट के लिए उत्साहित थे और WWE ने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है। इस इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स ने मैच लड़े वहीं कुछ टॉप स्टार्स की WWE में लंबे समय बाद वापसी भी देखने को मिली।
हर एक इवेंट और एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SummerSlam में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली वहीं कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2022 इवेंट की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE SummerSlam की अच्छी बात: रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। कई लोग इस मैच के बुक होने के कारण खुश नहीं थे लेकिन दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस को गलत साबित कर दिया। मैच में कई शानदार स्पॉट्स आए।
इस मैच में ब्रॉक लैसनर हार मानने को तैयार नहीं थे। साथ ही दोनों सुपरस्टार्स ने टेबल्स और चेयर्स का बढ़िया तरह से उपयोग किया। लैसनर ने ट्रेक्टर से रिंग को भी पलट दिया था। अंत में द उसोज़ की इंटरफेरेंस हुई और लैसनर ने पॉल पर हमला भी किया। रोमन रेंस ने चैंपियनशिप से लैसनर पर हमला किया और जीत दर्ज की। यह मैच हमेशा ही याद रखा जाएगा।
1- बुरी बात: थ्योरी का काफी जल्दी हारना
थ्योरी को बॉबी लैश्ले के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल रहा था। दोनों के बीच पिछला मैच शानदार रहा था और इसी कारण उम्मीद थी कि दोनों मिलकर इस मैच को अच्छा बनाएंगे। इस मैच में थ्योरी को काफी आसानी से हार मिली और यह दूसरे मुकाबलों की तरह ज्यादा लंबा नहीं चला।
अगर मैच में थ्योरी संघर्ष करते और यह थोड़ा लंबे समय चलता तो इससे पूर्व NXT स्टार को फायदा होता। हालांकि, बॉबी लैश्ले से आसानी से हार मिलने के बाद थ्योरी को जरूर नुकसान हो सकता है। बॉबी लैश्ले और थ्योरी का यूएस टाइटल के लिए मैच उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा।
2- अच्छी बात: बेली का फैक्शन के साथ वापसी करना
बेली को एक्शन से दूर रहते हुए एक साल से ज्यादा हो गया था। हर कोई उनके रिटर्न का इंतजार कर रहा था और उन्होंने शो के शुरुआती मैच के बाद वापसी की। वो अकेले वापस नहीं आईं बल्कि वो अपने साथ इयो स्काई (आईओ शिराई) और डकोटा काई को लेकर आई थीं।
बेली अपने फैक्शन के साथ आई है और अब तीनों ही टैलेंटेड सुपरस्टार्स को वापसी देखना रोचक रहा। काई को कुछ महीनों पहले रिलीज किया गया था और ट्रिपल एच उन्हें वापसी लेकर आए हैं। साथ ही इयो के WWE छोड़ने की खबर आ रही थीं। WWE ने दोनों NXT सुपरस्टार्स को बेली के साथ जोड़कर बहुत अच्छा काम किया है।
2- बुरी बात: पैट मैकेफी का चीटिंग से जीत दर्ज करना
पैट मैकेफी और हैप्पी कॉर्बिन के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच यह मुकाबला काफी अच्छा साबित हुआ। इस मैच से फैंस को काफी उम्मीदें थी और सभी की नजरें मैकेफी पर टिकी थी। हालांकि, मैच के अंत ने थोड़ा निराश किया क्योंकि मैकेफी ने चीटिंग का सहारा लिया।
रेफरी चोटिल था और इसी दौरान मैकेफी ने लो ब्लो लगाकर कॉर्बिन को धराशाई किया। साथ ही पिन करके एक बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की। हालांकि, मैकेफी को बेबीफेस के तौर पर फैंस पसंद करते हैं और इसी कारण बड़े इवेंट में चीटिंग द्वारा मैकेफी को जीत मिलना निराशाजनक चीज़ रही।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।