WWE SummerSlam, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस की जीत के बाद ब्रॉक लैसनर की धमाकेदार वापसी, बैकी लिंच को लेकर हुई बड़ी गलती

WWE SummerSlam में रोमन रेंस की जीत के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई
WWE SummerSlam में रोमन रेंस की जीत के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 पीपीवी ने काफी प्रभावित किया। WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों का आयोजन किया था। देखा जाए तो कंपनी ने कुछ शानदार मैच तय करते हुए सभी को प्रभावित किया। Summerslam 2021 को हमेशा ही प्रशंसकों द्वारा सालों तक याद किया जाएगा क्योंकि WWE ने सही मायने में अच्छा काम किया है।

SummerSlam 2021 में WWE द्वारा काफी सारे चैंपियनशिप मैच तय किये गए थे। इस दौरान कुछ नए चैंपियंस भी देखने को मिले। इसी वजह से पीपीवी का मजा बरकरार रहा। दो शॉकिंग रिटर्न्स हुए वहीं SummerSlam का मेन इवेंट मुकाबला भी काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ।

हर एक पीपीवी और एपिसोड की कुछ अच्छी-बुरी बातें होती हैं। SummerSlam पीपीवी जरूर धमाकेदार था और कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। इसके बावजूद कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना भी करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2021 पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- WWE SummerSlam की अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी

ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2021 में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में रोमन ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को पराजित कर दिया। रेंस के लिए यह बड़ा मौका था क्योंकि उन्होंने दिग्गज को हरा दिया। मैच के बाद बड़ा सरप्राइज देखने को मिला।

ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई और उन्होंने आकर रोमन रेंस के खिलाफ एक मैच टीज़ किया। ब्रॉक लैसनर काफी समय से इन-रिंग एक्शन से दूर थे और अब उन्हें WWE में वापसी करते हुए देखना काफी शानदार चीज़ रही। लैसनर ने अपने लुक में पूरी तरह बदलाव कर दिया है। ब्रॉक लैसनर की वापसी से WWE को रेटिंग्स के मामले में फायदा होगा और एक बार फिर व्यूअरशिप में सुधार आ सकता है।

1- बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस और ईवा मैरी का मैच

एलेक्सा ब्लिस और ईवा मैरी के बीच SummerSlam में एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच ने काफी निराश किया। WWE ने इस मुकाबले को बुक करके काफी बड़ी गलती की। प्रशंसकों का रिएक्शन मुकाबले को लेकर अच्छा नहीं था और दोनों ने मिलकर बेहतर तरीके से काम नहीं किया।

मैच में कुछ जगहों पर लगा कि दोनों सुपरस्टार्स गलती कर रही हैं। WWE इसके बजाय विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप या आईसी टाइटल के लिए मैच तय कर सकता था। देखा जाए तो एलेक्सा और ईवा ने अपने मुकाबले द्वारा निराश किया है। कोई भी इस सिंगल्स मैच को याद नहीं रखना चाहेगा।

2- अच्छी बात: ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच धमाकेदार मैच

ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। उनके बीच यह मैच काफी बढ़िया रहा और इसे पीपीवी का सबसे अच्छा मुकाबला माना जा सकता है। ऐज और सैथ रॉलिंस का यह मुकाबला 21 मिनट और 15 सेकंड्स तक चला।

इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी। मुकाबले का अंत शानदार तरीके से हुआ, जब ऐज ने बुलडॉग चोक सबमिशन लगाकर सैथ रॉलिंस को टैपआउट करने पर मजबूर किया। ऐज और सैथ के बीच हर कोई ड्रीम मैच देखने के लिए उत्साहित था और उन दोनों ने बिल्कुल निराश नहीं किया।

2- बुरी बात: WWE चैंपियनशिप मैच का अंत

गोल्डबर्ग के मुकाबले अमूमन छोटे रहते हैं लेकिन SummerSlam 2021 में उनका यह मैच बढ़िया साबित हुआ। हालांकि, अंत ने काफी ज्यादा निराश किया। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले ने मैच के अंदर कई अलग-अलग मूव्स का इस्तेमाल किया। लग रहा था कि यह 2016 में वापसी के बाद गोल्डबर्ग का सबसे अच्छा मैच बनेगा।

उनका मुकाबला लगभग 7 मिनट तक चला लेकिन गोल्डबर्ग चोटिल हो गए। इस वजह से मैच आगे नहीं बढ़ा। बाद में बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग और उनके बेटे पर हमला किया। हालांकि, इस तरह के अंत के बजाय अगर दोनों का मैच सही तरह से खत्म होता तो ज्यादा प्रशंसक खुश होते। WWE ने जरूर यहां थोड़ी गलती की है।

3- अच्छी/बुरी बात: बैकी लिंच की धमाकेदार वापसी लेकिन बियांका ब्लेयर की 30 सेकंड्स के अंदर हार

बैकी लिंच ने SummerSlam 2021 में चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने वापसी करते हुए कार्मेला पर हमला किया और फिर बियांका ब्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। बैकी लिंच की वापसी सभी को पसंद आई और उन्हें काफी अच्छा रिएक्शन मिला।

इसके बावजूद बियांका ब्लेयर के टाइटल रन का अंत इस तरीके से करना जरूर खराब चीज़ रही। दोनों का मैच 30 सेकंड्स के अंदर खत्म हो गया। WWE ने बियांका को पुश देकर उनका कद बढ़ाया था लेकिन इस तरीके से उनकी हार होना निराशाजनक चीज़ थी। अगर बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच का मैच थोड़ा लंबा चलता तो कोई भी इससे निराश नहीं होता।

Quick Links