WWE SummerSlam 2024 में चैंपियन की 100 दिनों से भी लंबी बादशाहत का हो सकता है अंत, हुई बड़ी भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE SummerSlam में मिलेगा नया चैंपियन? (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam में मिलेगा नया चैंपियन? (Photo: WWE.com)

Gunther Predicted to Becoming New World Champion at SummerSlam: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में कई अच्छे मैच होंगे। डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ दांव पर लगाते हुए नज़र आएंगे। इस मैच को लेकर कई एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है। इसी बीच WWE में चैंपियन रह चुके एक स्टार ने संभावित मुकाबले के नतीजे पर बात की है।

Cheap Heat पॉडकास्ट पर पूर्व 24/7 चैंपियन पीटर रोज़ेनबर्ग ने SummerSlam को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उनके अनुसार King of the Ring टूर्नामेंट के विजेता गुंथर द्वारा डेमियन प्रीस्ट की बादशाहत का अंत देखने को मिलेगा। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा,

"मैं एक बार फिर अपने ओरिजिनल पॉइंट के साथ जाने वाला हूं। डेमियन प्रीस्ट के लिए यह खराब न्यूज़ है क्योंकि गुंथर उस मैच को जीतने वाले हैं। इस समय गुंथर के लिए King of the Ring जीतना सबसे बड़ी चीज़ नहीं है।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

क्या WWE SummerSlam में चैंपियनशिप हारने के बाद डेमियन प्रीस्ट को जजमेंट डे से मिलेगा धोखा?

Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के संभावित नतीजे पर अपनी राय दी है। उनके अनुसार डेमियन अपने टाइटल को हार सकते हैं और इसके बाद जजमेंट डे द्वारा भी उन्हें धोखा मिल सकता है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि डेमियन प्रीस्ट SummerSlam में गुंथर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप हार जाएंगे। मुझे लगता है कि डेमियन प्रीस्ट हारेंगे और इसी समय जजमेंट डे उन्हें धोखा देगा।"

डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को WrestleMania XL प्रीमियम लाइव इवेंट में कैश-इन किया था। इसी के साथ वो ड्रू मैकइंटायर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल हो गए थे। इसके बाद से चैंपियनशिप उनके पास है। वो 105 दिनों से चैंपियन बने हुए हैं और लग रहा है कि SummerSlam 2024 में शायद बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है। गुंथर के पास काफी मोमेंटम है और उनका ही अगले बड़े इवेंट में पलड़ा भारी रह सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications