WWE SummerSlam में Roman Reigns के प्रदर्शन पर नज़र

Last Modified Jul 17, 2023 10:25 IST

WWE के सबसे बड़े इवेंट में से एक SummerSlam में रोमन रेंस (Roman Reigns) कई सालों से परफॉर्म कर रहे हैं। साल 2014 से ट्राइबल चीफ साल की सबसे बड़े पार्टी में हिस्सा ले रहे हैं और इस बीच सिर्फ 2019 और 2020 ही ऐसे दो इवेंट्स थे जिसमें उन्होंने मैच नहीं लड़ा। हालांकि 2020 में Roman Reigns ने लंबे समय बाद चौंकाने वाली वापसी की थी और हील टर्न लिया था। उन्होंने मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट 'द फीन्ड' के ऊपर जबरदस्त अटैक कर दिया था।

WWE इतिहास में सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है जब रोमन रेंस को SummerSlam में हार का सामना करना पड़ा। 2014, 2015, 2018, 2021 और 2022 में उन्होंने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 2016 में उनका मैच अंतिम मौके पर हुए ब्रॉल के कारण कैंसिल हो गया था। हालांकि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रूसेव पर अटैक करते हुए बदला जरूर लिया था। साल 2017 में हुआ SummerSlam इकलौता इवेंट था, जिसमें रेंस को हार मिली थी। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4वे मैच में लैसनर ने हराया था।

इस बीच Roman Reigns ने समर की सबसे बड़ी पार्टी में रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ब्रे वायट जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को शिकस्त दी है। उन्होंने सिंगल्स, टैग टीम और फैटल 4वे मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़े हैं।

Roman Reigns का प्रदर्शन WWE SummerSlam में कैसा रहा है?

इवेंट मैचमैच टाइपपरिणाम
WWE SummerSlam 2014रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टननॉन-टाइटल सिंगल्स मैचरोमन रेंस
WWE SummerSlam 2015रोमन रेंस और डीन एंब्रोज़ vs द वायट फैमिली (ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर)टैग टीम मैचरोमन रेंस और डीन एंब्रोज़
WWE SummerSlam 2016रूसेव vs रोमन रेंसयूएस चैंपियनशिप मैचमैच शुरू होने से पहले हुए ब्रॉल के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया
WWE SummerSlam 2017ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस vs समोआ जो vs ब्रॉन स्ट्रोमैनयूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैचब्रॉक लैसनर
WWE SummerSlam 2018ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंसयूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचरोमन रेंस
WWE SummerSlam 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन vs द फीन्डयूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचरोमन रेंस ने मेन इवेंट मैच के बाद स्ट्रोमैन और वायट पर अटैक किया था।
WWE SummerSlam 2021रोमन रेंस vs जॉन सीनायूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचरोमन रेंस
WWE SummerSlam 2022रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनरअनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैचरोमन रेंस

अभी तक WWE द्वारा SummerSlam 2023 के लिए Roman Reigns के मैच का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि इस बात का ऐलान हो चुका है कि रेंस इस शो का हिस्सा होंगे और इसका मतलब साफ है कि वो मैच लड़ते हुए जरूर दिखाई देंगे। पिछले दो इवेंट्स में लगातार वो टैग टीम मैच लड़ रहे हैं और WrestleMania 39 के बाद से उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को भी डिफेंड नहीं किया है। इसी वजह से उम्मीद की जा सकती है कि वो अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेंस अपने भाई जे उसो के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। जल्द ही इस मैच का ऐलान किया जा सकता है।

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications