WWE SummerSlam में Roman Reigns और Brock Lesnar के खतरनाक मैच को लेकर मचा जबरदस्त बवाल, ट्विटर पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE SummerSlam में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने फैंस का दिल जीता
WWE SummerSlam में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने फैंस का दिल जीता

SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 काफी शानदार रहा और इस इवेंट को सालों तक याद रखा जाएगा। समरस्लैम (SummerSlam) की सफलता के पीछे मेन इवेंट मैच का बड़ा किरदार रहा है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था।

दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला शानदार रहा। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत दर्ज की। सभी फैंस के बीच यह मुकाबला चर्चा का विषय रहा। हर किसी की प्रतिक्रिया मैच को लेकर अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के SummerSlam मैच को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं को लेकर बात करेंगे।

WWE SummerSlam में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का आज SummerSlam में मुकाबला बिना किसी सवाल के किसी भी 5 स्टार मैच से कम नहीं है। कोई इस चीज़ पर बहस नहीं कर सकता। पूरा मैच और खासकर ट्रेक्टर का रिंग को उठाने वाला स्पॉट हमेशा ही चर्चा का विषय रहेगा।)

(रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर एक जबरदस्त मैच था! मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे अच्छे WWE मैचों में से एक रहेगा।)

(सालों तक इस मैच को SummerSlam और WWE इतिहास के सबसे अच्छे मुकाबले के तौर पर याद रखा जाएगा। कोई भी वो चीज़ नहीं कर सकता जो ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ने आज करके दिखाई है।)

(दोनों ही सुपरस्टार्स की लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में अपने शरीर को दांव पर लगाने के लिए तारीफ बनती है और किसी ने भी नहीं WWE में इस तरह की चीज़ नहीं देखी है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में सबसे जबरदस्त प्रदर्शन किया है।)

(रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का यह मेन इवेंट शानदार था।)

(आप रोमन रेंस के बारे में कितनी भी अच्छी चीज़ें बोलें लेकिन इस मैच के आयरनमैन असल में ब्रॉक लैसनर थे।)

(रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का यह मैच जबरदस्त था। ऐतिहासिक दुश्मनी का शानदार तरीके से अंत हुआ। मेरे द्वारा देखा गया यह सबसे अच्छे मैचों में से एक है।)

(ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस काफी ज्यादा बेहतरीन था। यह WWE का मैच ऑफ द ईयर है?)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now