WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2022) के बाद 3 जुलाई को टक्सन संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और पूरा धमाल मचाया। मेन इवेंट में दो पूर्व चैंपियंस के बीच खतरनाक मुकाबला देखने को मिला। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने टक्सन स्ट्रीट फाइट मुकाबले में पूर्व टैग टीम चैंपियंस रिडल के खिलाफ हुआ। इस इवेंट में सिर्फ तीन चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिले। बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को फैटल 4वे, गंथर ने आईसी चैंपियनशिप को सिंगल्स और बॉबी लैश्ले ने यूएस चैंपियनशिप को सिंगल्स मुकाबले में डिफेंड किया। हालांकि अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन द उसोज और SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन ने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया और फैंस को उनकी कमी काफी ज्यादा खली। साथ ही भारतीय दिग्गज और पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल की एक और हार हई। शो में चैंपियनशिप मैच समेत 8 मुकाबले देखने को मिले। WWE Sunday Stunner में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) द न्यू डे के कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने वाइकिंग रेडर्स के आईवार और एरिक को शिकस्त दी। #) ड्रू मैकइंटायर ने अपने पुराने दोस्त और मौजूदा समय में सबसे बड़े दुश्मन शेमस को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। #) शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन जिंदर महल को शिकस्त दी। #) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिला। बियांका ब्लेयर ने कार्मेला, बैकी लिंच और असुका को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) ओमोस ने सिंगल्स मुकाबले में हर्ट बिजनेस के पूर्व मेंबर सेड्रिक एलेक्जेंडर को शिकस्त दी। #) यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और थ्योरी के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में बॉबी लैश्ले की जीत हुई और उन्होंने अपने टाइटल को सफलातूपूर्वक रिटेन किया। #) गंथर ने आईसी चैंपियनशिप के लिए रिकोशे के खिलाफ हुए सिंगल्स मैच में जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। #) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच टक्सन स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। रिडल ने इस खतरनाक मुकाबले में सैथ रॉलिंस को हराया। Sarah Schreiber@sarahschreibTo say the #wweuniverse was awesome tonight in #wwetucson would be an understatement…That crowd was HOT!!!!652To say the #wweuniverse was awesome tonight in #wwetucson would be an understatement…That crowd was HOT!!!! https://t.co/1xrBOCQFwjisrael@tobeisraLiterally only came for @BiancaBelairWWE and I saw her!!!! #WWETucson4Literally only came for @BiancaBelairWWE and I saw her!!!! #WWETucson https://t.co/RZcv7HNW0rbre@BriannaJerrickI came to #WWETucson tonight for one person and one person only: my most favorite referee in the entire world @WWERobinson <3 #WWE @WWE2I came to #WWETucson tonight for one person and one person only: my most favorite referee in the entire world @WWERobinson <3 #WWE @WWE https://t.co/P22lVPZ8eJWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Sunday Stunner के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)