WWE Super Show Down का फाइनल मैच कार्ड
सुपर शो डाउन का काउंटडाउन शुरु हो गया है क्योंकि 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE का सुपर शो-डाउन इवेंट होगा। इस इवेंट में WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स भाग लेगे और सुपर शो-डाउन में आखिरी बार ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच मैच होगा। WWE पिछले कुछ महीनों से इसकी पूरी तैयारी में लगा हुआ है।
लगातार रॉ और स्मैकडाउन में इसके लिए बिल्डअप दिखे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता एक लाख से ऊपर है। अगर सभी टिकटें बिक जाती है तो WWE यहां इतिहास रच देगा। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक लाख से अधिक लोगों ने किसी शो को देखा हो। ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच को लगातार कई दिनों से हाइप किया जा रहा है। इन दोनों के बीच ये मैच मेन इवेंट में होगा।
जॉन सीना भी इस शो में नजर आएंगे। बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर वो केविन ओवंस और इलायस का मुकाबला करेंगे। WWE इस शो को हिट बनाना चाहता है। अगर ये हिट हो गया तो WWE के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी। ये ही वजह है कि बड़े बड़े सुपरस्टार्स का मैच यहां रखा गया है। शील्ड भी अपना जलवा यहां दिखाएगी। इसके अलावा रोंडा राउजी का मैच भी यहां रखा गया है।
WWE सुपर शो डाउन का फाइनल मैच कार्ड-