WWE Super ShowDown 2020- 5 बड़ी गलतियां जो कंपनी ने शो के दौरान की

रोमन रेंस
रोमन रेंस

#2 द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का सामना

Ad
मैच
मैच

एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर का गोंटलेट मैच में आमना-सामना देखने को मिला। द अंडरटेकर ने कुछ सेकेंड में ही एजे स्टाइल्स को पछाड़ दिया और पिन करके जीत हासिल की।

Ad

यह स्टाइल्स और उनके फैंस के नजरिये से खराब चीज़ रही। फैंस दोनों को रिंग में देखना चाहते थे लेकिन जिस प्रकार से कंपनी ने मैच को बुक किया और स्टाइल्स को कमजोर दिखाया, यह खराब चीज़ रही।

#1 गोल्डबर्ग का चैंपियन बनना

गोल्डबर्ग बने चैंपियन
गोल्डबर्ग बने चैंपियन

गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन के मेन इवेंट में द फीन्ड का सामना किया था। लग रहा था कि फीन्ड की जीत होगी लेकिन गोल्डबर्ग ने सिर्फ 4 स्पीयर और 1 जैकहैमर की मदद से अनडिफिटेड सुपरस्टार को हराया।

Ad

द फीन्ड से चैंपियनशिप लेकर एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार को टाइटल देना एक खराब चीज़ रही। फीन्ड का टाइटल रन जबरदस्त था लेकिन WWE ने इस जगह बुकिंग में सबसे बड़ी गलती की।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020- सऊदी अरब में इतिहास रचने वाली दूसरी रेसलर बनी बेली, जानिए क्यों?

Quick Links

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications