WWE सुपर शोडाउन का काउंटडाउन शुरु हो गया है, 27 फरवरी 2020 को सऊदी अरब में ये इवेंट होने वाला है। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करेंगे लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर होगी। द फीन्ड का सामान गोल्डबर्ग से होने वाला है। हालांकि इस गोल्डबर्ग को भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन एक सुपरस्टार ने दिग्गज का मजाक बनाते हुए मुकाबले के लिए गुड लक बोला है।ये भी पढ़ें-Wrestlemania से जुड़ी रोमन रेंस के बारे में 3 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिएमैट रिडल वो सुपरस्टार हैं जो ब्रॉक लैसनर के लिए काफी कुछ बोलते हैं लेकिन कुछ दिनों ने रिडल के रडार पर गोल्डबर्ग आए हुए हैं। कुछ वक्त पहले दोनों की अनबन हुई थी। अब मैट रिडल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गोल्डबर्ग को मैच से पहले गुड लक बोल दिया है। ये संदेश ज्यादा मजाकिया लग रहा है।#WWESSD Good luck from your Booger Bro 🤙 https://t.co/1omalMxii3— matthew riddle (@SuperKingofBros) February 24, 2020आपको याद दिला दें कि पिछले साल जब गोल्डबर्ग और अंडरटेकर का मैच सऊदी अरब में हुआ था तब उस मुकाबले को काफी बेकार माना गया था। जिसके बाद मैट रिडल ने दिग्गज गोल्डबर्ग के प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर काफी धज्जियां उढ़ाई थी। इतना ही नहीं गोल्डबर्ग को रिडल ने बिजनेस के लिए सबसे बेकार रेसलर बताया था। लेकिन उन्होंने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया था। समरस्लैम 2019 में रिडल और गोल्डबर्ग का बैकस्टेज सामना हुआ था। गोल्डबर्ग और द फीन्ड के मैच की नींव स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान रखी गई थी। जहां गोल्डबर्ग अपना इंटरव्यू कर रहे थे लेकिन तभी ब्रे वायट फायरफ्लाइ फन हाउस लेकर पहुंचे और गोल्डबर्ग से बात करने लगे। इतनी देर में गोल्डबर्ग ने उन्हें चैलेंज कर दिया और WWE ने इस मैच को सऊदी अरब के लिए बुक कर दिया।खैर, अब देखना होगा कि सुपर शोडाउन में क्या होता है और कैसे गोल्डबर्ग आने वाले दिनों में मैट रिडल को जवाब देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं