27 फरवरी 2020 को सऊदी अरब में WWE का बड़ा इवेंट सुपर शोडाउन होने वाला है। इसके लिए काफी तैयारी हो गई है जबकि एक मैच को रद्द करना पड़ा है। इसमें ब्रॉक लैसनर बनाम रिकोशे होने वाला है जबकि दिग्गज गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फीन्ड के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। इसी के साथ WWE ने ऐलान किया था स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली अपने टाइटल को कार्मेला के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस ऐतिहासिक घोषणा के बाद बताया गया है कि ये मैच रद्द हो गया है जबकि फैंस अब इस मुकाबले को स्मैकडाउन में देख पाएंगे।THIS FRIDAY: @CarmellaWWE gets the opportunity she EARNED last week when she challenges @itsBayleyWWE for the #SmackDown #WomensChampionship! pic.twitter.com/z9k2rixQbx— WWE (@WWE) February 11, 2020पिछले स्मैकडाउन में फेटल 4 वे मैच हुआ जिसमें तीन पूर्व चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस, नेओमी, कार्मेला के साथ डैना ब्रुक ने हिस्सा लिया था। मैच काफी जबरदस्त था, कार्मेला ने नेओमी को सुपरकिक मार कर जीत दर्ज की और करियर में फिर से टाइटल की पिक्चर में आईं। फिर ऐलान किया गया था कि ये टाइटल मैच सुपर शोडाउन में होगा। हालांकि ये मैच अब नहीं होने वाला है लेकिन ये मुकाबला होता विमेंस डिवीजन इतिहास रच सकता था।यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन WWE Super ShowDown 2020 में गोल्डबर्ग को जीतने नहीं देंगेइससे पहले पिछले साल लेसी इवांस और नटालिया सिंगल्स मैच लड़ चुकी हैं लेकिन वो टाइटल के लिए नहीं था। सऊदी के फैंस ने उस मुकाबले को काफी पसंद किया था। जानकारी के लिए बात दें कि बेली इस वक्त स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन हैं उन्होंने साल 2019 अक्टूबर में शार्लेट को हराकर ये खिताब जीता था। वहीं लगभग 2 साल पहले कार्मेला भी टाइटल पिक्चर में थी,अब उन्हें फिर से करियर में बड़ा मैच मिला है। खैर, अब देखना होगा कि क्या बेली अपने टाइटल को डिफेंड कर पाती हैं या कार्मेला फिर से टाइटल जीतती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं