#4 आखिरकार एक फुलटाइम चैंपियन
अगर रिकोशे मैच और टाइटल जीत जाते है तो वो एक फुल टाइम चैंपियन होंगे जैसे कोफी किंग्सटन थे, जबकि ब्रॉक अपनी मर्जी के मुताबिक ही आते हैं। रिकोशे के पास टाइटल आने से वो इसे हर हफ्ते डिफेंड भी कर सकते है और साथ ही कई प्रतिभाशाली रेसलर्स को मौके भी दे सकते हैं। इनमें हम्बर्टो कारिलो और एलिस्टर ब्लैक का नाम शामिल है। इसके अलावा भी इस जीत के कई मायने हैं, जो हमें शो के बाद पता चलेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए
#3 रेसलमेनिया 36 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच
रिकोशे, ड्रू और ब्रॉक अगर एक ही मैच में हों तो कौन जीतेगा इसके बारे में कोई नहीं कह सकता लेकिन इस मैच में फैंस कंफ्यूज रहेंगे कि वो किसको चीयर करे। एक रेसलर के तौर पर तीनों ही अच्छे है लेकिन कंपनी किसे मौका देती है और किसे नहीं या फिर ये मैच होता भी है या नहीं ये देखना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रिपल थ्रेट मैच सबको नहीं पसंद आते और अगर आपको ये देखना हो तो पिछले साल विमेंस रेसलिंग का ट्रिपल थ्रेट मैच देख सकते हैं।