#2 ब्रॉक लैसनर एक नॉन-टाइटल लड़ाई का हिस्सा बन जाते हैं
अगर ऐसा वाकई में हो जाता है तो ऊपर दिए गए वीडियो में कर्ट एंगल का जवाब ही आपके एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है। आप ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को एक साथ एक ही रिंग में कर दीजिए तो आपको टाइटल की भी जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों का आमने सामने होना ही एक्शन और रोमांच को बढ़ाने के लिए काफी है। पॉल हेमन और लाना के बीच प्रोमो किस तरह के होंगे ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, 10 फरवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
#1 ब्रॉक लैसनर को फर्क पड़ेगा
ब्रॉक लैसनर ने रिंग के साथ साथ अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक खत्म की और उनका मिक्स मार्शल आर्ट्स में भी काफी नाम है। अगर ये एक ऐसे रेसलर से हार जाते है जो अभी उतना हिट भी ना हो तो उससे नुकसान कंपनी के साथ साथ ब्रॉक लैसनर नाम के ब्रांड को भी है और ये हर हिसाब से ही एक बड़ी बात है।
Edited by Ankit