WWE Super ShowDown के लिए सैथ रॉलिंस के मैच का हुआ ऐलान

WWE का अगला बड़ा इवेंट सुपर शोडाउन है, जोकि सऊदी अऱेबिया में 27 फरवरी को लाइव आएगा। इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड के बाद WWE ने उस इवेंट के लिए सैथ रॉलिंस के मैच का ऐलान किया है। सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी।

Ad
Ad

इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में बडी मर्फी और AoP का सामना वाइकिंग रेडर्स और केविन ओवेंस के खिलाफ हुआ था। मैच के अंतिम समय में केविन ओवेंस ने बडी मर्फी को जबरदस्त स्टनर दिया, लेकिन तभी सैथ रॉलिंस ने आकर ओवेंस पर अटैक कर दिया। इसके बाद AoP, मर्फी और रॉलिंस ने मिलकर ओवेंस पर 4 ऑन 1 अटैक किया।

यह भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन ने माफी मांगने के बाद दिया दिग्गज को धोखा, बुरी तरह पीटते हुए अधमरी हालत में छोड़ा

हालांकि तभी स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंट्री करते हुए सबसे पहले बडी मर्फी को मारा और फिर रिंग में एंट्री करते हुए AoP को अपना शिकार बनाया। इस बची वाइकिंग रेडर्स ने भी एंट्री कर ली है और सैथ रॉलिंस खुद को बचाकर वहां से भाग गए, लेकिन रिंग में उनके साथ फंस गए। केविन ओवेंस, वाइकिंग रेडर्स और स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने मिलकर AoP और बडी मर्फी को जबरदस्त सबक सिखाया। दूसरी तरफ रॉलिंस एंट्रैंस रैंप पर लाचार नजर आए।

स्ट्रीट प्रॉफिट्स को आकर ओवेंस को बचाना काम आया और उन्हें WWE सुपर शोडाउन के लिए टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बड़ा मौका मिला है।

सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने 20 जनवरी को हुए रॉ के एपिसोड में द वाइकिंग रेडर्स को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था। हालांकि अब देखना होगा कि सुपर शोडाउन में क्या वो अपनी चैंपियनशिप को सफलतपूर्क रिटेन कर पाते है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications