#2 रिकोशे इस मौके के लिए तैयार नहीं है
ब्रॉक लैसनर ने जब भी मैच हारा है (जो कि काफी कम है) तो उस दौरान भी विंस ने इस बात का ध्यान रखा है कि उनके किरदार और करियर पर कोई असर ना पड़े। ब्रॉक को जब सैथ रॉलिंस ने हराया था तब भी लो-ब्लो का इस्तेमाल करके वो जीत सके थे। उस समय सैथ फैंस के बीच लोकप्रिय थे हर कोई ब्रॉक को हारते हुए देखना चाहता था। इस समय कि स्थिति में ना तो रिकोशे उतने हिट है, और ना ही मौके के लिए तैयार हैं, इसलिए ये मुमकिन है कि वो टाइटल ना जीते।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए
#1 WWE चाहती है कि ब्रॉक लैसनर एक हील के तौर पर कंपनी में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हो
कंपनी ये चाहती है कि रेसलमेनिया से पहले ब्रॉक लैसनर सबसे बड़े हील बन जाएं और ये तभी हो सकता है जब रिकोशे को हराकर ब्रॉक उनपर अटैक कर दे। इसकी वजह से रिकोशे को फायदा होगा और साथ ही ड्रू को भी जिनको मिलने वाली जीत रेसलमनिया में एक बड़ा इम्पैक्ट रखेगी।