इस हफ्ते रॉ में बैरन कॉर्बिन ने #1 कटेंडर फेटल फोर वे मैच में जीत दर्ज करते हुए WWE सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। फैंस इस मैच में कॉर्बिन की जगह बीस्ट ब्रॉक लैसनर के होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन WWE ने एक बार फिर अलग निर्णय लेकर सबको चौंका दिया।
जिस दिन से WWE ने यह घोषणा की है कि वह सऊदी अरब में जून, 2019 में पे-पर-व्यू का आयोजन करने वाले हैं, उसी दिन से इस इवेंट में सैथ रॉलिंस के ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की अफवाह उड़ने लगी थी। द एरीना ने भी इस मैच का प्रचार किया था और यहाँ तक रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो ने भी इस अफवाह पर अपनी मुहर लगाई थी।
हालांकि अभी तक सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर के किसी भी मैच में शामिल करने की घोषणा नहीं की गई है और इसी चीज ने फैंस को परेशान कर दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों WWE ने सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस vs ब्रॉक लैसनर के असली प्लान को रद्द कर दिया।
#3.मैच के बाद मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया जा सकता है
ब्रॉक लैसनर कुछ हफ्ते पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर 2019 के सरप्राइज मिस्टर मनी इन द बैंक बनकर उभरे थे। द बीस्ट रॉ के हाल ही के कुछ एपिसोड में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने को लेकर मजाक करते आ रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि WWE कभी भी फ्री टीवी पर ब्रॉक लैसनर का मैच बुक नहीं करेगा।
वे लोग ब्रॉक लैसनर के मैच को काफी बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं। इसलिए द बीस्ट निश्चित रूप से किसी पीपीवी में ही अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करेंगे। अब जबकि सुपर शोडाउन में ज्यादा दिन नहीं रहे गए हैं, यह काफी अच्छा होगा अगर WWE इस पीपीवी में कैश-इन मैच बुक करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो शायद फैंस एक पार्ट-टाइमर के ज्यादा दिन तक मिस्टर मनी इन द बैंक बने रहने को शिकायत करने लगे।
लैसनर का मिस्टर मनी इन द बैंक के रूप में एक मनोरंजक कार्यकाल रहा है, लेकिन अगर WWE इस स्टोरीलाइन को समरस्लैम तक बढ़ाता है तो यह फैंस के धैर्य की परीक्षा लेने जैसा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं