Super ShowDown 2019: 3 कारण जो बताते हैं कि क्यों सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर का मैच रद्द किया गया 

According to rumors, the original plan was to have Seth Rollins defend his Universal Championship against Brock Lesnar

#1.WWE का फैंस को लुभाने का तरीका

Ad
WWE knows to play the fans

पिछले साल सऊदी अरब में हुए दो शो से यह पता चलता है कि सऊदी अरब में कुछ भी हो सकता है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि शेन मैकमैहन WWE वर्ल्ड कप जीतेंगे और लैसनर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।

Ad

बैरन कॉर्बिन को बैकस्टेज किसी द्वारा हमला करने और उन्हें बुरी तरह से चोटिल करने के बाद, ब्रॉक लैसनर उनकी जगह मैच लड़ने के लिए आ सकते हैं। यह WWE टीवी पर चीजों को काफी मजेदार बना सकती है, कुछ इसी तरह मनी इन द बैंक में भी किसी ने सैमी जेन पर हमला करके उन्हें उल्टा लटका दिया था। तब उसके बाद ब्रॉक लैसनर ने सैमी जेन की जगह लैडर मैच में शामिल होते हुए मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था।

WWE फैंस को यह सूचित कर सकता है कि बैरन कॉर्बिन की जगह जो व्यक्ति अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके इस मैच में शामिल हो रहा है वो कोई और नहीं बल्कि ब्रॉक लैसनर हैं। यह हो सकता है कि WWE इसी तरह यूनिवर्सल टाइटल मैच को बुक करने जा रहा हो क्योंकि उनके पास सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर मैच कराने की पहले से ही योजना थी।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications