#4 ड्रू मैकइंटायर, द बिग डॉग की जमकर धुनाई कर दें
शेन और रोमन के मैच के ड्रू मैकइंटायर के इंटरफेयर करने के ज्यादा चांस हैं। WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी के लिए रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच बुक किया है।
वह मैच में एंट्री करके शेन को जीत दिलवा सकते हैं और मैच खत्म होने के बाद रोमन रेंस पर अटैक करके उन्हें अपने मैच से पहले चेतावनी दे सकते हैं।
#3 द रिवाइवल की मदद से शेन की जीत
द रिवाइवल ने रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में शेन का भरपूर साथ दिया है। अगर WWE ड्रू मैकइंटायर को 50 मैन बैटल रॉयल में डालना चाहती है, तो वह उनकी जगह द रिवाइवल को मैच में इंटरफेयर करने के लिए बुक कर सकती है।
द रिवाइवल रैफरी का ध्यान भटकाने के बाद रेंस कर अटैक करके शेन की जीत हासिल करने में मदद कर सकते हैं। WWE का यह बुकिंग निर्णय काफी अच्छा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- टॉप सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग का मजाक उड़ाया