WWE Super ShowDown, 27 फरवरी 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

गोल्डबर्ग बने नए यूनिवर्सल चैंपियन
गोल्डबर्ग बने नए यूनिवर्सल चैंपियन

सुपर शोडाउन अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है और शो के दौरान कुछ उम्मीद के आधार पर मैच हुए तो कुछ बेहद चौंकाने वाले पल शो में देखने को मिले। इन पलों ने शो का रोमांच बढ़ाया लेकिन ऑडिएंस की तरफ से आए कम रिस्पॉन्स ने कई मैचों का मनोरंजन स्तर कम कर दिया।

ऐसा नहीं है कि सभी मैचों में यही स्थिति थी क्योंकि मंसूर के मैच के दौरान फैंस उत्साहित थे और ये मुमकिन है क्योंकि वो एक लोकल सुपरस्टार हैं। शो के दौरान हुए कुल 10 मैचों में से एक प्री शो का हिस्सा था जबकि 9 मेन शो का हिस्सा थे। इस दौरान एक्शन भी अच्छा था और रोमांच भी लेकिन जैसा कि हमेशा होता है, हर शो में कुछ अच्छा तो कुछ बुरा जरूर होता है।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown रिजल्ट्स LIVE- 27 फरवरी, 2020

आइए आपको बताते हैं कि शो के दौरान कंपनी ने क्या अच्छा और बुरा किया:

#3 अच्छा: रोमन रेंस की जीत

रोमन रेंस की जीत
रोमन रेंस की जीत

रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच लड़ाई काफी लंबे समय से चल रही थी लेकिन सऊदी अरेबिया में रोमन के जीतने के साथ ही इस कहानी का अंत हो गया है। ये एक ऐसा अंत है जिसे सभी चाहते थे और कंपनी ने वही करके फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान किया जो एक अच्छा कदम है। अब रोमन रेंस इस कहानी से आगे बढ़कर दूसरी और महत्वपूर्ण कहानी पर फोकस कर सकेंगे जो कि एक अच्छा कदम है।

#3 बुरा: द वाइकिंग रेडर्स का हारना

अब से कुछ वक्त पहले वाइकिंग रेडर्स का टैग टीम डिवीजन में काफी नाम था, लेकिन बदलते वक्त के साथ वो एक ऐसी टीम बन गई है जिसे लगातार हार मिल रही है। वो किसी और के साथ टीम करके जीत दर्ज कर रही है, लेकिन सिंगल्स कॉम्पिटिशन में उसे हार का सामना करना पड़ रहा है, और सुपर शोडाउन में भी यही हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छा: द मिज और जॉन मॉरिसन बने नए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस

द मिज और जॉन मॉरिसन की टैग टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, तो उन्हें ये मौका मिलना एक अच्छा और सकारात्मक कदम है। कंपनी ने इस बात का ध्यान रखा कि एक एंटरटेनमेंट और शॉक फैक्टर शो के लिए काफी अच्छा होगा और उन्होंने उसे पूरी तरह से फैंस को प्रदान भी किया। ये इकलौता ऐसा हैरान करने वाला पल नहीं था जो शो के दौरान हुआ, क्योंकि सबसे हैरान करने वाले लेकिन यादगार पल के बारे में हमने आगे बात की है।

ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा की

#2 बुरा: रिकोशे को प्रदर्शन का मौका ना देना

डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए हुए मैच के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे रिकोशे को एक प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि रिंग में जाकर ब्रॉक से मिनटों में हारने के लिए बुक किया गया हो। रिकोशे एक हाई फ्लायर हैं लेकिन उन्हें जिस तरह से रिंग में इस्तेमाल किया गया वो उनके हुनर का सही इस्तेमाल नहीं है।

#1 अच्छा: द अंडरटेकर का आना और रेसलमेनिया के लिए लड़ाई की शुरुआत करना

इस बात की खबर हर रेसलिंग फैन को थी कि द अंडरटेकर सऊदी अरेबिया में हैं पर हर कोई ये सोच रहा था कि क्या वो रिंग में आएँगे या नहीं। इन्होंने ना सिर्फ रिंग में एंट्री की बल्कि रेसलमेनिया के लिए अपने संभावित विरोधी को पिन करके तुवैक ट्रॉफी जीत ली। ये बिल्कुल मुमकिन है कि इन दोनों के बीच अब एक कहानी की शुरुआत हो जो रेसलमेनिया में खत्म हो।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 5 चीजें जो द अंडरटेकर शो में कर सकते हैं

#1 बुरा: द फीन्ड का एक पार्ट टाइमर के हाथों हारना

द फीन्ड एक ऐसा किरदार है जो हमेशा अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहा है, लेकिन सुपर शोडाउन में वो गोल्डबर्ग से हार गए। ये हैरान करने वाला पल है खासकर इसलिए क्योंकि गोल्डबर्ग एक पार्ट टाइमर हैं। वो अगर एक फुल टाइमर और एक ऐसे रेसलर को हरा देते हैं जिसे हरा पाना काफी लोगों के लिए मुमकिन नहीं है, तो ये द फीन्ड के किरदार को कमजोर कर देता है।