WWE: WWE ने 26 अगस्त को केप गिरार्डो में सुपर शो (लाइव इवेंट) का आयोजन कराया। शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए खतरनाक स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला।
शो में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के अलावा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को मिले। हालांकि इयो स्काई ने विमेंस चैंपियनशिप और गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप को इस इवेंट के दौरान डिफेंड नहीं किया। यूएस चैंपियनशिप मैच का अंत DQ के जरिए हुआ।
शो के दौरान दिवंगत ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दिया गया। सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान ब्रे वायट का आइकॉनिक अपसाइड डाउन पोज किया। एक बार फिर ब्लडलाइन के सभी मौजूदा और पूर्व सदस्यों ने इवेंट को मिस किया। रोमन रेंस, सोलो सिकोई, जिमी उसो, जे उसो, बैकी लिंच, ड्रू मैकइंटायर की कमी फैंस को काफी ज्यादा खली। इस आर्टिकल में हम आपको सुपरशो के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने द इम्पीरियम के लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) ज़ोई स्टार्क ने सिंगल्स मैच में मीचीन को हराया।
-) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और नटालिया के बीच मुकाबला देखने को मिला। रिप्ली ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) यूएस चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो और ऑस्टिन थ्योरी के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच ग्रेसन वॉलर के दखल के कारण DQ के जरिए समाप्त हुआ और टैग टीम मैच बुक हुआ। रे मिस्टीरियो टाइटल रिटेन करने में कामयाब हुए।
-) रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार ने टैग टीम मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को शिकस्त दी।
-) कोडी रोड्स ने सिंगल्स मैच में जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट को हराया।
-) एलए नाइट और मुस्तफा अली के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। नाइट ने जबरदस्त जीत यहां जीत दर्ज की।
-) मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। रॉलिंस ने मैच के दौरान वायट को ट्रिब्यूट दिया और अंत में बैलर को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने केप गिरार्डो में हुए WWE Supershow के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)