WWE SmackDown में John Cena को बचाने के बाद दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, Roman Reigns के भाइयों को भी दी चेतावनी

..
16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं जॉन सीना
16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं जॉन सीना

John Cena: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में सालों तक दुश्मन रहे कुछ दिग्गज एक साथ नजर आए। एक ओर जहां जॉन सीना (John Cena) और द रॉक (The Rock) एक साथ बैकस्टेज गले मिलते हुए दिखाई दिए। दूसरी तरफ एजे स्टाइल्स (AJ Styles) मेन इवेंट में अपनी लंबी दुश्मनी को भुलाकर जॉन को बड़े हमले से बचाने के लिए आगे आए थे।

हालिया ब्लू ब्रांड शो में The Grayson Waller Effect शो में जॉन सीना स्पेशल गेस्ट थे। थोड़ी ही देर बाद पहले जिमी उसो और फिर बाद में सोलो सिकोआ का दखल देखने मिला था। दोनों भाइयों ने जल्द ही नंबर्स का फायदा उठाते हुए सीना पर हमला कर दिया, जिसके बाद एजे स्टाइल्स ने रिंग में एंट्री की और हील स्टार्स को भागने पर मजबूर कर दिया।

Cathy Kelley ने SmackDown Lowdown में एजे स्टाइल्स से बात की। दिग्गज ने सीना को बचाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और साथ ही रोमन रेंस के भाइयों को धमकी भी दे दी है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि वो जॉन सीना का बहुत सम्मान करते हैं। कई साल पहले हमारी बेहतरीन स्टोरीलाइन हुई थी। एजे ने आगे कहा ब्लडलाइन को परेशानियां देना पसंद हैं, अब मेरे और जॉन के रूप में दो समस्याएं उनके सामने हैं। उन्होंने कहा,

"बहुत सम्मान है जॉन के लिए। हम साथ में लड़े थे। ब्लडलाइन को सभी को दिक्कतें देना पसंद है तो ठीक है अब उनके सामने दो समस्या हैं, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स"

youtube-cover

WWE Crown Jewel 2023 का हिस्सा बनेंगे John Cena?

जॉन सीना इस समय लगातार वीकली प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन रहे हैं। यूएसए में चल रही राइटर्स की हड़ताल के कारण जॉन सीना WWE के लिए समय निकाल पा रहे हैं। WWE भी जॉन सीना की स्टार पावर को पूरी तरह भुना रही है। हाल ही में उन्हें भारत में हुए लाइव इवेंट के लिए भी बुक किया गया था।

WWE 4 नवंबर को सऊदी अरब में Crown Jewel 2023 का आयोजन करने वाली है। हाल ही में जॉन सीना के शो में भाग लेने की पुष्टि हो गई है। जॉन आखिरी बार सऊदी अरब में साल 2018 में हुए The Greatest Royal Rumble 2018 में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच को मात दी थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now