32 साल के WWE Superstar ने Royal Rumble 2024 के जरिए वापसी करने के दिए संकेत, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज?

WWE Royal Rumble 2024 धमाकेदार इवेंट साबित हो सकता है
WWE Royal Rumble 2024 धमाकेदार इवेंट साबित हो सकता है

Royal Rumble: एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) को WWE में डेब्यू के बाद से ही काफी सफलता मिली और वो कई मौकों पर विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रहीं। इसके अलावा वो कई रोचक स्टोरीलाइंस का हिस्सा रह चुकी हैं। दिवंगत सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) के साथ भी ब्लिस की स्टोरीलाइन को काफी पसंद किया गया था।

Ad

एलेक्सा ब्लिस प्रेगनेंसी की वजह से कई महीनों से ब्रेक पर हैं। उनके घर 27 नवंबर 2023 को बेटी ने जन्म लिया। ऐसा लग रहा है कि WWE टीवी पर ब्लिस की वापसी अब ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। बता दें, एलेक्सा ब्लिस ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर Royal Rumble 2023 से जुड़ी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।

एलेक्सा ब्लिस की इंस्टाग्राम स्टोरी
एलेक्सा ब्लिस की इंस्टाग्राम स्टोरी

संभव है कि इस चीज़ के जरिए ब्लिस ने Royal Rumble के जरिए अपनी वापसी के संकेत दिए हो। वैसे भी, अक्सर सुपरस्टार्स WWE टीवी पर वापसी करने के लिए इसी प्रीमियम लाइव इवेंट को चुनते हैं। एलेक्सा ने अपना आखिरी मैच Royal Rumble 2023 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ लड़ा था और इस मुकाबले में बियांका की जीत हुई थी।

Ad
Ad

WWE सुपरस्टार Alexa Bliss ने Randy Orton के खिलाफ इंटरजेंडर मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

youtube-cover
Ad

एलेक्सा ब्लिस को Fastlane 2021 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ इंटरजेंडर मैच लड़ने का मौका मिला था। यह मैच कोविड एरा के दौरान खाली एरीना में कराया गया था इसलिए WWE इसमें सिनेमैटिक टच जोड़ने में कामयाब रही थी। इस मुकाबले के दौरान द फीन्ड की वापसी देखने को मिली थी और उनकी मदद से ब्लिस यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं। एलेक्सा ने BT Sport के रॉब आर्मस्ट्रॉन्ग को दिए इंटरव्यू में इस खास मैच के बारे में बात करते हुए कहा-

"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा। यह शायद मेरे करियर के सबसे पसंदीदा मैचों में से एक है जो मैंने आज तक लड़े हैं। यह काफी कूल था। यह मजेदार मैच था। मैं आपको बताती हूं कि RKO का शिकार होना मजाक नहीं है। लेकिन यह कहना काफी कूल है कि आपको पहले RKO हिट किया जा चुका है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications