Angel Garza Welcomes Second Child: WWE में पूर्व NXT क्रूज़रवेट चैंपियन एंजल गार्ज़ा (Angel Garza) के घर खुशियों का मेला लग गया है। उन्होंने अगस्त 2024 में इससे जुड़ी हुई जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। अब उन्हें अपने निजी जीवन में एक बड़ा मान मिला है। उनके घर में किलकारी गुंजी है और उन्होंने दूसरी बार पिता होने का ताज पहन लिया है। एंजल इस समय लिगाडो डेल फैंटासमा (Legado Del Fantasma) के साथ काम कर रहे हैं। वहां उनके साथ सैंटोस इस्कोबार और बेर्टो हैं।
WWE के साथ फिर से पिछले साल नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले एंजल ने पिछले दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी पत्नी Zaide ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम एला एटीनिया रखा है और उन्होंने इस नन्हे मेहमान के साथ फोटो डाली। एंजल पहले भी एक बेटी के पिता हैं। दारा नाम की इस बेटी का जन्म जुलाई 2022 में हुआ था। Zaide के साथ 20 जुलाई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे गार्ज़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने इसको एक बढ़िया टीम और खूबसूरत परिवार बताया। एंजल ने लिखा
"दुनिया में आपका स्वागत है एला एटीनिया। मैं बड़े उत्साह के साथ आज यह साझा करना चाहता हूं कि गॉड ने हमें बड़े प्यार से यह आशीर्वाद दिया कि हम अपने परिवार में एक और मेंबर का बड़े दुलार से स्वागत कर सकें। हम साथ में एक बढ़िया टीम बनेंगे और एक बेहद अच्छा परिवार बनेंगे। 22-फरवरी-2025।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां पर देख सकते हैं:
WWE SmackDown में आखिरी बार मैच का हिस्सा कब बने थे एंजल गार्ज़ा?
14 फरवरी 2025 को हुए WWE SmackDown एपिसोड में एंजल गार्ज़ा और बर्टो ने द मोटर सिटी मशीन गन्स से मुकाबला किया था। सात मिनट चले इस मैच में एंजल और बर्टो को हार मिली थी। एंजल एक समय पर उस स्टोरी का हिस्सा थे, जहां पर द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हमला हुआ था। उस समय DIY पर शक जा रहा था। उससे उलट प्रिटी डेडली ने एंजल और उनके ग्रुप पर इसका ठीकरा फोड़ दिया था।