WWE: WWE सुपरस्टार ओस्का (Asuka) इस हफ्ते रॉ (Raw) में Queen of the Ring टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली थीं। हालांकि, डैमेज कंट्रोल मेंबर डकोटा काई (Dakota Kai) ने जापानी सुपरस्टार के चोटिल होने का ऐलान करते हुए मैच में उन्हें रिप्लेस कर दिया। अब ओस्का को टूर्नामेंट से बाहर करने के कारण का खुलासा हुआ है।
डैमेज कंट्रोल मेंबर के लिए WWE में पिछला कुछ समय खास नहीं बीता है। उन्हें, डकोटा काई और कायरी सेन को WrestleMania XL में सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और नेओमी के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, हाल ही में संपन्न हुए Backlash France इवेंट में ओस्का और सेन को बियांका और जेड के हाथों विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।
42 साल के Superstar को इस हफ्ते Raw में Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में लायरा वैल्किरिया का सामना करना था लेकिन इस मैच में उन्हें डकोटा काई ने रिप्लेस कर दिया। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओस्का सचमुच चोटिल हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद वो शो में बैकस्टेज मौजूद थीं।
बता दें, डकोटा को टूर्नामेंट के पहले राउंड में लायरा के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, डैमेज कंट्रोल की दूसरी मेंबर इयो स्काई ने नटालिया को हराते हुए Queen of the Ring टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। अब उनका दूसरे राउंड में शेना बैज़लर vs ज़ेलिना वेगा के मैच के विजेता से सामना होगा।
WWE सुपरस्टार ओस्का का WrestleMania में रिकॉर्ड काफी खराब है?
ओस्का WWE इतिहास के सबसे डोमिनेंट रेसलर्स में से एक हैं। एक वक्त वो WWE में 500 से ज्यादा दिनों तक अनडिफिटेड रही थीं। उन्हें पहली हार WrestleMania 34 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मिली थी। इसके बाद से ही जापानी सुपरस्टार WrestleMania में एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं और यह काफी हैरानी की बात है।
बता दें, ओस्का अभी तक ग्रैंडेस्ट स्टेज पर 6 मौकों पर मैच लड़ चुकी हैं और उन्हें हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उम्मीद है कि पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन जल्द ही चोट से उबरकर WWE टीवी पर वापसी कर लेंगी।