WWE Star Teases Betrayal: जॉन सीना (John Cena) ने Elimination Chamber 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। सीना के बाद अब पूर्व चैंपियन ने अपने साथी को धोखा देने के संकेत दिए। इस सुपरस्टार ने जे उसो के कैचफ्रेज 'यीट' का इस्तेमाल करके अपने पार्टनर के खिलाफ जाने के संकेत दिए हैं। बता दें, यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) हैं। ऑस्टिन और सीना WWE में एक-दूसरे से अजनबी नहीं हैं। थ्योरी को WrestleMania 39 में जॉन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला था।
ऑस्टिन थ्योरी ने इस मुकाबले में सीनेशन लीडर को हराकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन की थी। ऑस्टिन काफी लंबे समय से ग्रेसन वॉलर के साथ टीम के रूप में काम कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में थ्योरी और वॉलर के बीच काफी टेंशन देखने को मिली है। बता दें, ऑस्टिन थ्योरी ने पिछले हफ्ते Raw में बैकस्टेज जे उसो के साथ यीट किया था। यह चीज ग्रेसन वॉलर को पसंद नहीं आई थी और उन्होंने मेन इवेंट जे पर तंज भी कसा था।
इसके बाद जे ने ग्रेसन को सुपरकिक जड़कर धराशाई कर दिया था। ऑस्टिन ने हाल ही में X पर जॉन सीना की कोडी रोड्स को गले लगाने की तस्वीर पोस्ट की। बता दें, जॉन ने गले लगाने के बाद ही कोडी को लो ब्लो दिया था। थ्योरी ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'Yeet' लिखा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि पूर्व यूएस चैंपियन आने वाले समय में वॉलर का विश्वास तोड़कर उन्हें धोखा दे सकते हैं।
आप नीचे ऑस्टिन थ्योरी की पोस्ट देख सकते हैं:
ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने कुछ हफ्ते पहले WWE में लड़ा था बड़ा टाइटल मैच
ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को 15 फरवरी को NXT Vengeance Day में बड़ा टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला था। बता दें, इस इवेंट में थ्योरी-वॉलर का NXT चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ओबा फेमी से सामना हुआ था। इस मुकाबले में ऑस्टिन-ग्रेसन ने टीम बनाकर ओबा के खिलाफ काम किया था और इन दोनों के बीच दरार भी देखने को मिली थी। अंत में, ग्रेसन वॉलर ने ऑस्टिन थ्योरी को गलती से फिनिशर लगा दिया था। इसके बाद फेमी ने वॉलर को पावरबॉम्ब हिट करके NXT चैंपियन के रूप में अपना रन जारी रखा था।