"मुझे The Rock और John Cena के सामने शर्मिंदा होना पड़ा" - WWE के पूर्व चैंपियन ने SmackDown में मिली हार को लेकर जताई निराशा

bayley embarrassed in front rock john cena
पूर्व चैंपियन को 2 दिग्गजों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा

WWE: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड कई मायनों में बहुत खास साबित हुआ। एक तरफ शो के शुरुआती सैगमेंट में द रॉक (The Rock) ने काफी समय बाद वापसी की। वहीं मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) की जोड़ी जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) पर भारी पड़ी।

Ad

इसी शो में द डैमेज कंट्रोल की लीडर, बेली का सामना सिंगल्स मैच में ओस्का से हुआ। उन्होंने मैच पर अच्छी पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन अंतिम क्षणों में शॉट्ज़ी के इंटरफेरेंस के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी। उस हार के बाद बेली ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:

"मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मुझे द रॉक और जॉन सीना के सामने शर्मिंदा होना पड़ा।"
Ad

बेली इस समय SmackDown की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और विमेंस डिवीजन के कद को ऊपर उठाने में अहम योगदान दे रही हैं। उन्होंने द डैमेज कंट्रोल में रहकर इयो स्काई और डकोटा काई को मजबूत दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्काई मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन हैं और मौजूदा बुकिंग को देखकर लगता है जैसे डकोटा का भविष्य भी सुरक्षित है।

Bayley ने दावा किया कि The Rock उन्हें देखने के लिए WWE SmackDown में आए थे

SmackDown में द रॉक की वापसी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं और उनके रिटर्न को लेकर अलग-अलग तरह की बातें बनाई जा रही हैं। इस बीच पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बेली ने दावा किया है कि द रॉक केवल उन्हीं के मैच को देखने के लिए वापस आए थे।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि बेली vs ओस्का, शो के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक रहा। द रॉक के SmackDown में अपीयरेंस के बाद बेली ने सोशल मीडिया पर दावा करते हुए लिखा:

"द रॉक मेरे और ओस्का के मैच को देखने के लिए आए थे।"

SmackDown में द पीपल्स चैंपियन के रिटर्न से फैंस के अंदर उत्साह भर गया था। इसी शो में उनके जॉन सीना के साथ गले लगने वाले सैगमेंट को भी लोगों ने इंजॉय किया। मगर अब ये तो समय ही बताएगा कि क्या वो एक ही अपीयरेंस देने आए थे या अगले महीनों में दोबारा वापसी करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications