Bayley: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में पूर्व विमेंस चैंपियन बेली (Bayley) को एक बड़ी जीत मिली। बेली और ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) के बीच शो में मैच देखने को मिला था। बेली ने यहां डैमेज कंट्रोल (Damage Control) फैक्शन की मदद से 3 महीने बाद आखिर अपनी पहली सिंगल्स मैच में जीत दर्ज की।SmackDown के एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और बॉबी लैश्ले ने बैकस्टेज कार्लिटो पर हमला किया था। ज़ेलिना वेगा और अन्य स्टार्स उन्हें चेक कर रहे थे। इसी बीच बेली ने आकर कार्लिटो पर हुए हमले का मजाक बनाते हुए एडम पीयर्स से बात करने की इच्छा जताई। यह चीज़ LWO फैक्शन की सदस्य ज़ेलिना वेगा को पसंद नहीं आई।उन्होंने बेली को धमकी दी और उनपर निशाना साधा। पीयर्स ने दोनों के बीच मैच बुक कर दिया। दोनों थोड़े समय बाद शो में आमने-सामने आईं। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ। मैच में बेली ने टॉप हील की तरह डॉमिनेट किया और ज़ेलिना को भी अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करने का मौका मिला।ज़ेलिना वेगा ने पहले डकोटा काई के इंटरफेरेंस से खुद को बचा लिया था। उन्होंने बेली की भी हालत खराब की। बाद में इयो स्काई ने रेफरी से बहस की। इस इंटरफेरेंस का फायदा बेली ने उठाया और उन्होंने वेगा पर अपना फिनिशर रोज़ प्लांट लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करते हुए LWO फैक्शन की सदस्य पर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की।बेली के लिए यह खास पल रहा क्योंकि उन्होंने तीन महीने बाद किसी सिंगल्स मैच में जीत दर्ज की है। उनकी हार की स्ट्रीक जारी रही। आपको बता दें कि बेली ने 14 जुलाई 2023 को SmackDown में सिंगल्स मैच में अपनी आखिरी जीत हासिल की थी। उन्होंने उस मुकाबले में भी ज़ेलिना वेगा को पराजित किया था।WWE SmackDown के अगले एपिसोड में Bayley की साथी का होगा बड़ा मैचSmackDown के नए जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा ऐलान किया कि अगले हफ्ते इयो स्काई और शार्लेट फ्लेयर के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में बेली और डकोटा काई अपनी दोस्त इयो स्काई को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर सकती हैं।