"मुझे WrestleMania में वो मैच चाहिए" - Royal Rumble से पहले WWE दिग्गज ने भरी हुंकार, सबसे बड़े सपने का किया खुलासा

bayley comments royal rumble match
WWE दिग्गज ने Royal Rumble से पहले दिया बड़ा बयान

WWE: WWE के इतिहास में बेली (Bayley) को सबसे पहली विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन कहलाने का गौरव हासिल है। उन्होंने दुर्भाग्यवश अब तक रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता बनने की उपलब्धि हासिल नहीं की है, लेकिन वो 2024 में इस मैच में एंट्री लेने का ऐलान कर चुकी हैं और इसे जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Ad

Cageside Seats को दिए हालिया इंटरव्यू में पूर्व Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन बेली ने कई विषयों पर बात की। इस दौरान उन्होंने पहली बार Royal Rumble विजेता बनने और WrestleMania को हेडलाइन करने की इच्छा भी जताई। उन्होंने कहा:

"सब लोग जानते हैं कि जब आप Royal Rumble मैच जीतते हैं तो आप गर्व के साथ WrestleMania साइन की ओर इशारा कर पाते हैं। मैं ऐसा करने का सपना देख रही हूं और ऐसा करने को लेकर उत्साहित भी हूं। मैं रंबल विजेता बनने का गौरव हासिल करते हुए WrestleMania में वो मैच लड़ना चाहती हूं।"
Ad

बेली इस समय द डैमेज कंट्रोल की लीडर हैं और हाल ही में कहा था कि वो अपनी टीम की प्रत्येक मेंबर को चैंपियन के रूप में देखना चाहती हैं। उन्होंने Royal Rumble मैच जीतने के बाद खुद भी विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया था

WWE हॉल ऑफ फेमर ने 2024 मेंस Royal Rumble मैच में Cody Rhodes की जीत की उम्मीद जताई

कोडी रोड्स 2023 मेंस Royal Rumble मैच के विजेता बने थे। वहीं इस साल रंबल मैच के लिए जो नाम सबसे पहले सामने आया वो कोडी रोड्स का ही था। उन्हें इस बार भी जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।

WWE दिग्गज मिक फोली ने हाल ही में The Bump को दिए इंटरव्यू में कोडी रोड्स के लगातार दूसरी बार Royal Rumble मैच जीतने की भविष्यवाणी करते हुए कहा:

"मैं कोडी रोड्स को दोबारा मेन इवेंट सीन में देखना चाहता हूं और मेरे अनुसार यही उनकी स्टोरी को फिनिश करने का सबसे सही तरीका होगा। मैं जानता हूं कि पिछले साल WrestleMania में उनकी रोमन रेंस के खिलाफ हार से काफी फैंस निराश थे, लेकिन उस मैच से उन्होंने बहुत कुछ प्राप्त किया था। उस मुकाबले से उन्होंने अपने फैंस के अलावा आलोचकों का भी सम्मान हासिल किया था।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications