"मुझे Elimination Chamber मैच में डेब्यू करना है"- WWE दिग्गज ने सबसे बड़ी इच्छा बताते हुए किया अहम खुलासा

WWE
WWE Elimination Chamber मैच में दिखेगा बैकी लिंच का जलवा?

Becky Lynch: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) के लिए रेसलिंग ही सब कुछ है। उन्होंने कंपनी के साथ अपने करियर में लगभग हर प्रकार के मैच में लडाई लड़ी है। इसमें केज मैच, और लैडर मैच शामिल हैं। वह रेसलमेनिया (WrestleMania) के मेन इवेंट का हिस्सा रही हैं, और उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble) में भी जीत दर्ज की हुई है।

बैकी अपने करियर में 2 बार Raw विमेंस चैंपियन, 4 बार SmackDown विमेंस चैंपियन, एक बार टैग टीम, और एक ही बार NXT विमेंस चैंपियन भी रह चुकी हैं। बैकी ने सिर्फ Elimination Chamber में हिस्सा नहीं लिया है।

हाल में ब्रैड टेट के साथ Casual Podcast में हुई बातचीत के दौरान बैकी ने बताया कि कैसे वह इस मैच का हिस्सा बनना चाहती हैं। Elimination Chamber इस साल पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान किसी मैच का हिस्सा ना रहने पर उन्होंने कहा

"एक बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है, लेकिन उससे पहले Elimination Chamber है। क्या आपको मालूम है कि मैंने कभी Elimination Chamber मैच में हिस्सा नहीं लिया है? मैं कई मैचों का हिस्सा रही हूं, लगभग सभी प्रकार के मैच जो कि रेसलिंग रिंग में हो सकते हैं लेकिन मैंने कभी Elimination Chamber में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। मैं उसे देख रही हूं और सोच रही हूं कि क्या हो अगर मैं इस इवेंट में एक मैच का हिस्सा बन जाऊं और उसे जीतकर फिर से WrestleMania मेन इवेंट का हिस्सा बन जाऊं?"

बैकी लिंच का नाम अब उन रेसलर्स में जुड़ गया है जो कि इस साल होने वाले Royal Rumble मैच का हिस्सा होने वाले हैं। यह इवेंट खास होगा और देखना होगा कि बैकी को इसमें जीत मिलेगी या नहीं।

WWE Raw में सुपरस्टार Becky Lynch हुई लहूलुहान

बैकी लिंच का Raw के Day 1 एपिसोड में नाया जैक्स के साथ एक मैच हुआ। यह मैच 5 साल के बिल्डअप के बाद हो रहा था। इस मैच में भी नाया ने बैकी को लहूलुहान कर दिया था। इसके बावजूद बैकी काफी अच्छे मूड में दिखीं

नाया जैक्स ने 5 साल पहले पूर्व Raw विमेंस चैंपियन पर एक पंच हिट कर दिया था। इसकी वजह से काफी खून निकला था। यह पल Survivor Series के पहले हुए इंवेजन में हुआ था। उस समय बैकी SmackDown का हिस्सा थीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now