"The Bloodline एक दिन फिर से एक हो जाएगा" - पूर्व WWE चैंपियन ने Roman Reigns के फैक्शन को लेकर किया बड़ा दावा

द ब्लडलाइन का रीयूनियन होना यादगार पल बन जाएगा
द ब्लडलाइन का रीयूनियन होना यादगार पल बन जाएगा

Roman Reigns: WWE में इस वक्त रोमन रेंस (Roman Reigns) के द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन से कुछ मेंबर्स बाहर हो चुके हैं। हालांकि, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मानना है कि एक दिन द ब्लडलाइन (The Bloodline) फिर से एक हो जाएगा। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में रोमन को धोखा देकर सबसे पहले इस फैक्शन को छोड़ा था।

वहीं, WrestleMania 39 के बाद द उसोज़ भी ट्राइबल चीफ के खिलाफ हो गए थे और जे उसो इस वक्त ब्लडलाइन से दूर Raw में आ चुके हैं। वहीं, जिमी उसो ने एक बार फिर ब्लडलाइन के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है। बॉबी लैश्ले ने WWE The Bump पर द ब्लडलाइन के रीयूनियन के बारे में बात करते हुए कहा-

"मुझे लगता है कि एक दिन ब्लडलाइन साथ आ जाएंगे, यह फैमिली है। फैमिली में परेशानियां आती है, उनमें बहस होती है, उनके पास सबकुछ है, वो अभी साथ नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वो एक दिन साथ जरूर आएंगे।"

बॉबी लैश्ले ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ अपनी टीम की द ब्लडलाइन के साथ तुलना करते हुए कहा-

"और हम दूसरा ब्लडलाइन नहीं बनना चाहते हैं। हममें कुछ अलग है, हमारे पास कुछ अनोखा है। मुझे नहीं पता है कि यह बढ़ेगा या नहीं लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी स्पेशल है। मुझे लगता है कि यह अलग रास्ता होने वाला है, अगर हम साथ रहते हैं और उस रास्ते में आगे बढ़ते हैं।"

WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns vs The Rock मैच सेटअप करने को लेकर दिग्गज ने की बात

जिम कॉर्नेट ने हाल ही में Drive Thru पॉडकास्ट पर बात करते हुए सुझाव दिया कि Royal Rumble 2024 में कोडी रोड्स की द रॉक की मदद से रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जीत होनी चाहिए। इस वजह से द ग्रेट वन और ट्राइबल चीफ के बीच मैच सेटअप हो जाएगा

जिम कॉर्नेट ने कहा-

"इसके बारे में क्या कहना है? क्या आपको लगता है कि कोडी को Royal Rumble में रोमन के खिलाफ मैच मिलेगा और क्या रॉक वहां सरप्राइज के रूप में मौजूद रहेंगे? ब्लडलाइन मेंबर्स को मैच में दखल देने से रोकने के लिए। इसके बाद कोडी टाइटल जीत जाएंगे और तब रोमन और रॉक का मैच होगा।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications