WWE के मॉन्स्टर ने रोमन रेंस के खिलाफ हुए खतरनाक मैच को किया याद, बिग डॉग को दी थी सालों पहले शिकस्त; जानिए क्या कहा

Ujjaval
WWE स्टार ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच किया याद (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच किया याद (Photo: WWE.com)

Braun Strowman Remembers Match Against Roman Reigns: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने हाल ही में 2017 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ हुए अपने एक मैच को याद किया है। रोमन और ब्रॉन के बीच 2017 में खतरनाक दुश्मनी देखने को मिली थी और वो कई बार रिंग में आमने-सामने आए थे। एक मैच से जुड़ी क्लिप स्ट्रोमैन ने शेयर करते हुए पुराने दिन याद किए।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच WWE Great Balls of Fire 2017 में खतरनाक एम्बुलेंस मैच देखने को मिला था। इसमें दोनों के बीच काफी तगड़ी भिड़ंत हुई थी और अंत में स्ट्रोमैन ने रोमन को शिकस्त दी थी। मुकाबले के बाद बिग डॉग ने स्ट्रोमैन पर बुरी तरह से हमला किया था और उन्हें एम्बुलेंस में भेज दिया था और फिर खुद उसे ड्राइव करते हुए पार्किंग एरिया में क्रैश कर दिया था।

youtube-cover
Ad

थोड़े समय पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमन रेंस के खिलाफ उस मैच की एक क्लिप शेयर की। इसी बीच उन्होंने मैच की तारीफ की और लिखा,

"यह काफी अच्छा रहा था।"

आप नीचे ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंस्टाग्राम स्टोरी (Photo: Braun Strowman Instagram)
ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंस्टाग्राम स्टोरी (Photo: Braun Strowman Instagram)

WWE दिग्गज को लगता है कि रोमन रेंस को SummerSlam में वापसी नहीं करनी चाहिए

WrestleMania XL में हार के बाद से रोमन रेंस नज़र नहीं आए हैं। फैंस उनके WWE SummerSlam में आने का कयास लगा रहे हैं। इसी बीच 83 Weeks पॉडकास्ट पर एरिक बिशफ ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा,

Ad
"रोमन रेंस जा चुके हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद इतने सारे बदलाव हो गए हैं कि अब यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि वो जा चुके हैं। अब उन्हें कोई मिस नहीं कर रहा है। आपके मन में आया होगा कि आप रोमन रेंस को देखना चाहते हैं और उन्हें आकर सरप्राइज करना चाहिए। WWE अभी उस जगह तक नहीं पहुंचा है। मुझे लगता है कि ऐसा (रोमन रेंस का रिटर्न) नहीं होना चाहिए, क्योंकि मेरे हिसाब से यह जल्दबाजी होगी। मैं उनके बिजनेस के बारे में नहीं जानता और मैं उनके नंबर्स भी नहीं देखता हूं। मुझे सिर्फ महसूस हो रहा है और मेरे पास थोड़ा अनुभव भी है।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications