Braun Strowman: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने हाल ही में रिंग में वापसी की है। एक नए अंदाज में वो नज़र आए। आप सभी को पता है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने फिजिक में बहुत काम किया है। लगातार वो अपने लुक में बदलाव करते रहते हैं। एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।पिछले साल मई में इंजरी की वजह से पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को बड़ा झटका लगा था। लंबे समय तक वो एक्शन से बाहर रहे। उनकी गर्दन की सर्जरी भी हुई थी। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में उन्होंने धमाकेदार वापसी की। WWE ड्राफ्ट में भी उन्हें Raw में चुना गया है।स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर नया हेयरस्टाइल दिखाया। उन्होंने अपनी दाढ़ी लंबी की है लेकिन सिर के बाल पीछे से छोटे कराए है। साथ ही साथ सिर के बाल आगे से थोड़ा खड़े किए हैं। शायद उनका इस तरह का लुक फैंस ने पहली बार देखा होगा। आप उनके नए लुक की तस्वीर नीचे देख सकते हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन का नया हेयर स्टाइलWWE Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मचाया था बवालस्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में आकर धमाल मचाया। Raw में मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल का सैगमेंट हुआ था। उनके सैगमेंट में जे उसो भी नज़र आए। थोड़ी देर बातचीत के बाद जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने भी एंट्री की। जे ने बैलर और मैकडॉना पर हमला कर दिया। पॉल रिंगसाइड से SuperBowl की तीन रिंग पहनकर आए। वो जे के ऊपर हमला करने गए गए लेकिन मैकडॉना को लग गई। इसके बाद जे को बचाने लिए स्ट्रोमैन ने एंट्री की। लोगन पॉल उन्हें देखकर भाग गए थे। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग अच्छी नहीं की गई थी। बैकस्टेज सैगमेंट में वो नज़र आए। ये देखकर फैंस जरूर निराश हुए होंगे। पिछले साल भी कंपनी ने उनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया था। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार उन्हें बड़ा पुश दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे जाकर उन्हें नुकसान भी हो सकता है।