Braun Strowman: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को पिछले साल लगी चोट के कारण रिंग से दूर होना पड़ा था। उन्होंने सितंबर 2022 में वापसी करने के बाद काफी अच्छा काम किया था। यह WWE में उनका दूसरा मौका है। वह आखिरी बार 1 मई 2023 को हो रहे रॉ (Raw) में रिकोशे (Ricochet) के साथ टैग टीम मैच में काम कर रहे थे। इस टैग टीम मैच में उनके विरोधी चैड गेबल (Chad Gable) और ओटिस (Otis) थे।
ब्रॉन और उनके पार्टनर को इस मैच में जीत मिली थी। इस बीच यह जानकारी मिली कि उन्हें चोट लग गई है। उसकी वजह से उन्हें C4 और C5 में लेवल वन फ्यूजन सर्जरी करवानी पड़ी थी। उन्होंने हाल में एक फैन के सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब दिया जिसकी वजह से उनकी वापसी की अटकलों को और बल मिल रहा है।
एक फैन ने सोशल मीडिया पर यह लिखा कि वह ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इसके जवाब में 156 किलो के जायंट स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। यह फैंस के लिए खुशखबरी है। इसके साथ-साथ उन्होंने लिखा कि वह अन्य लोगों के जैसे नहीं हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल में ल्यूक हार्पर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। ल्यूक हार्पर एक समय पर ब्रॉन के साथ काम करते थे। यह दोनों ब्रे वायट के ग्रुप का हिस्सा थे।
WWE सुपरस्टार Braun Strowman ने The Great Khali की तारीफ की
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन कुछ समय पहले भारत आए थे। उस समय वह The Ranveer Show पॉडकास्ट में एक गेस्ट के तौर पर गए थे। वहां पर उनसे यह पूछा गया था कि वह द ग्रेट खली के बारे में क्या विचार रखते हैं। उन्होंने कहा,
"वह अपनी साइज में काफी बड़े हैं। अगर मैं कहूं, तो वह मेरे द्वारा देखे गए सबसे बड़े लोगों में से एक हैं। मैं उनके साथ सिर्फ एक बार ही रिंग में आ सका था। वह मौका था Greatest Royal Rumble मैच का, जहां उन्होंने मेरे सिर पर एक जबरदस्त चॉप देकर मुझे लगभग नॉक कर दिया था। वह चॉप ऐसा भी नहीं था कि मैं उन्हें टॉप रोप के ऊपर से फेंक नहीं पाऊं। मैंने उनकी तरह 49 अन्य लोगों को मैच में एलिमिनेट किया।"