Braun Strowman: WWE Elimination Chamber (एलिमिनेशन चेंबर) प्रीमियम लाइव इवेंट 18 फरवरी 2023 (भारत में 19) को मोंट्रियल के बेल सेंटर में आयोजित होगा। पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने कनाडा में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में भाग लेने की उम्मीद जताई है।
सऊदी अरब में हुए Elimination Chamber 2022 इवेंट में उस समय के WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के चोटिल हो जाने के बाद ब्रॉक लैसनर ने एजे स्टाइल्स, मैट रिडल, सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। Toronto Sun के साथ बात करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया कि वो अगले साल Elimination Chamber मैच में भाग लेना चाहते हैं। Elimination Chamber मैचों का बहुत बड़ा इतिहास रहा है। उनका मानना है कि यह उनके लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है। उन्होंने कहा,
"यह बहुत बड़ी चुनौती और मौका है। यह एक ऐसा मौका है, जहां आप एरीना में जाकर दुनिया को अपनी काबिलियत दिखा सकते हैं। इसे जीतकर आप आगे कंपनी में जो भी करना चाहें, वो सब कुछ कर सकते हैं। उम्मीद है कि मैं इस मैच का हिस्सा बनूँगा और रिंग में जाकर अपना बेस्ट प्रदर्शन दूंगा।"
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE Elimination Chamber मैच में अपने रिकॉर्ड की बात की
मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स के नाम पर एक Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2018 में हुए Elimination Chamber में उन्होंने सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, फिन बैलर, इलायस और मिज़ को एलिमिनेट किया था। हालांकि, वो रोमन रेंस को पिन करने में नाकामयाब रहे थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने रिकॉर्ड के बारे में कहा,
"मेरा मानना है कि मेरे नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज है। यह हो सकता है कि एक Elimination Chamber में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन को लेकर मैं और शेना बैज़लर एक ही पायदान पर हों। मैंने वह मैच लगभग जीत ही लिया था, लेकिन तभी रोमन रेंस ने स्पीयर मारकर मैच अपने नाम कर लिया।"
Elimination Chamber इवेंट पहली बार कनाडा में आयोजित होने जा रहा है। सऊदी अरब के बाद लगातार दूसरी बार यह इवेंट यूएसए के बाहर आयोजित हो रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।