WWE Superstar ने 2670 दिनों बाद बड़े शो में की शानदार वापसी, पूर्व Money in the Bank विजेता को भी मिली पहली जीत

Ujjaval
WWE सुपरस्टार की NXT में काफी समय बाद वापसी हुई
WWE सुपरस्टार की NXT में काफी समय बाद वापसी हुई

Chad Gable & Otis: WWE NXT का हालिया एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। इस शो में रॉ (Raw) ब्रांड का अल्फा अकादमी (Alpha Academy) फैक्शन नज़र आया था। इस ग्रुप के लीडर चैड गेबल (Chad Gable) भी NXT का हिस्सा बने। आपको बता दें कि उनकी 2670 दिनों बाद इस शो में वापसी हुई है। उनके साथी ओटिस (Otis) को भी ब्रांड पर अपनी पहली सिंगल्स जीत मिली।

चैड गेबल ने अपने WWE करियर की शुरुआत NXT ब्रांड द्वारा की थी। वो यहां अमेरिकन अल्फा टीम का हिस्सा थे। बाद में उन्होंने मेन रोस्टर पर एंट्री की। गेबल के करियर में उतार-चढ़ाव आए और बाद में वो अल्फा अकादमी नाम का फैक्शन तैयार करने में सफल रहे। वो 16 जुलाई 2016 के बाद पहली बार NXT में दिखाई दिए।

उनके फैक्शन के नए सदस्य अकीरा टोज़ावा का WWE NXT में नोएम डार के खिलाफ हेरिटेज कप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान गेबल और अल्फा अकादमी के अन्य सदस्य रिंगसाइड पर मौजूद थे। उनके साथ रहने के बावजूद अकीरा को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद गेबल और उनके साथियों ने मिलकर NXT स्टार ओरो मेंसाह की हालत खराब की।

WWE NXT में Otis को मिली अपनी पहली सिंगल्स जीत

WWE NXT के एपिसोड में अल्फा अकादमी के सदस्य अपने साथी अकीरा टोज़ावा को हार के बावजूद आगे के लिए मोटिवेट कर रहे थे। इसी बीच ड्रू गुलक और उनके साथी ने एंट्री करके इस फैक्शन का मजाक बनाने की कोशिश की। इसी बीच ओटिस आगे आए और उन्होंने गुलक को एक सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

पूर्व Money in the Bank विजेता ओटिस पहले NXT में काम कर चुके हैं। वो हैवी मशीनरी का हिस्सा थे और वो NXT में इसी टीम के साथ काम करते हुए नज़र आए थे। ओटिस ने पहले NXT में सिर्फ एक ही सिंगल्स मैच लड़ा था। उन्हें टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ उस मैच में हार मिली थी। ओटिस ने इस ब्रांड में अपना दूसरा सिंगल्स मैच हालिया शो में लड़ा।

उन्होंने ड्रू गुलक की मैच में हालत खराब कर दी। उन्होंने पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन पर अपना आइकॉनिक मूव कैटरपिलर लगाया और फिर उन्हें पॉपअप पावरबॉम्ब देकर पिन किया। ओटिस ने ड्रू द्वारा बेइज्जती का बदला जीत से लिया। कई लोगों को यह चीज़ पसंद आई।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now