#एंड्राडे (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन)
2020 की शुरुआत एंड्राडे के लिए बेहद ख़ास रही थी। इस साल की शुरुआत उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में की थी। उन्होंने 2020 की रॉ के पहले शो में अपना टाइटल रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। उनके और रे मिस्टीरियो के फ्यूड को फैंस ने ख़ासा पसंद किया था। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी उन्हें मेन इवेंट सीन के लिए भी पुश कर सकती हैं लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। 25 मई को हुए RAW के एपिसोड में वो अपने टाइटल को हार गए। इस समय एंड्राडे WWE टीवी से गायब है और वो कब वापसी करेंगे यह बता पाना मुश्किल है।
# द वाइकिंग रेडर्स (RAW टैग टीम चैंपियंस)
वाइकिंग रेडर्स के लिए 2020 की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही थी। उन्होंने साल के पहले RAW शो में अपना टाइटल स्ट्रीट प्रॉफिट और OC के खिलाफ डिफेंड किया था। वो इस साल की शुरुआत में 20 जनवरी को हुए RAW के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और मर्फी के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को हार गए। इस समय वाइकिंग रेडर्स के WWE टीवी से दूर हैं। उनकी टीम के आईवार को चोट लगी थी, जिसके बाद उनके साथी एरिक भी ज्यादा नजर नहीं आए हैं।