#बेली (SmackDown विमेंस चैंपियन)
बेली ने इस साल की शुरुआत SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में की थीं। इस दौरान फैंस उनके और साशा बैंक्स के बीच यादगार फ्यूड को मिला है। हालांकि साशा के खिलाफ हैल इन ए सैल में अपनी बेल्ट हारने के बाद से ही SmackDown में दूसरे फ्यूड में शामिल रही हैं। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि 2021 के दौरान उनके और साशा के बीच एक बार फिर से फ्यूड को मिल सकता है।
#शिंस्के नाकामुरा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन)
शिंस्के नाकामुरा के लिए 2020 साल कुछ ख़ास नहीं रहा है। वो इस साल की शुरुआत में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में नजर आये थे। इस टाइटल को हारने के बाद से ही वो किसी भी बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। वो इस समय WWE में एक मिडकार्ड स्टार बन गए हैं। जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा निराश हैं। फैंस को उम्मीद है कि वो आने वाले साल में कुछ धमाल कर सकते हैं।
#न्यू डे (SmackDown टैग टीम चैंपियंस)
2020 की शुरुआत न्यू डे स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस के रूप में की थी। हालांकि इस ग्रुप को ड्राफ्ट में अलग कर दिया है। ड्राफ्ट के बाद से ही बिग इ स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा बन गये हैं।जिसमें वो सैमी जेन के खिलाफ फ्यूड में शामिल हैं। इसके अलावा कोफ़ी और वुड्स रॉ रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं। हाल ही में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स RAW टैग टीम चैंपियनशिप को द हर्ट बिजनेस के खिलाफ हार चुके हैं।