Charlotte Flair Breaks Silence: WWE की क्वीन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने हाल ही में एंड्राडे (Andrade) से तलाक लेने को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी। इस दौरान शार्लेट ने टूटे दिल से बड़ा खुलासा किया और उनकी आंखों में थोड़े आंसू भी आ गए थे। फरवरी 2025 में सामने आई रिपोर्ट में फ्लेयर के एंड्राडे से तलाक लेने का खुलासा हुआ था। बता दें, शार्लेट फ्लेयर-एंड्राडे ने 2022 में शादी की थी और इन दोनों का अक्टूबर 2024 में तलाक हो गया था। हालांकि, इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के तलाक लेने के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
शार्लेट फ्लेयर ने शेरी शेफर्ड को दिए इंटरव्यू में एंड्राडे के साथ अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की। शार्लेट ने बताया कि वो फेल होने की फीलिंग से संघर्ष कर रही थीं। फ्लेयर ने यह भी कहा कि उन्हें लगा कि एक और तलाक के लिए उन्हें शर्मिंदा किया जाएगा। WWE की क्वीन ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,
"मुझे लग रहा था कि मैं अपने जॉब में फेल हो रही थी। मुझे लगा था कि मैं अपने पर्सनल लाइफ में फेल हो रही थी। एक और तलाक के लिए शर्मिंदगी और इस चीज को लेकर अपने पिता से तुलना होना। मुझे खुद को संभालने दें। जब मैंने तलाक के लिए फाइल किया था तो मैं इसे सीक्रेट रखना चाहती थीं लेकिन मैं इस चीज में भी फेल हो गई।"
WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने अपने तलाक को सीक्रेट रखे जाने को लेकर की बात
WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने इसी इंटरव्यू के दौरान एंड्राडे के साथ तलाक को सीक्रेट रखे जाने को लेकर बात की। शार्लेट ने कहा कि उन्होंने इसे गुप्त रखने के लिए फाइट किया और जब इसका खुलासा हुआ तो उन्हें लगा कि अब इस चीज के लिए फाइट नहीं करनी होगी। शार्लेट ने शेरी शेफर्ड को दिए इंटरव्यू में कहा,
"ठीक नहीं होना ओके है। मैंने यही सीखा है। समय लेकर फिर से शुरू करना सही है। जब तक मैंने वापसी करके Royal Rumble नहीं जीता था तब तक मैं तलाक को सीक्रेट रखने में कामयाब रही थी। मैं Raw में Royal Rumble जीत, धमाकेदार वापसी के बारे में बात करने वाली थी और तब हर जगह मेरे तलाक की खबर फैल गई। जिस चीज को लेकर मैं डरी हुई थी, वो हो गया था। मुझे एहसास हुआ कि लड़ाई खत्म हो चुकी है और अब फाइट करने की जरूरत नहीं है। मैं यही हूं और यह मेरी वैल्यू है। लोगों की अपनी राय हो सकती है लेकिन रेसलिंग ऑडियंस को यह नहीं पता है कि शार्लेट को इस जगह पहुंचने के लिए किस-किस चीज से गुजरना पड़ा। यह मेरा सबसे बड़ा कमबैक है।"