"WWE मेरा घर है"- 14 बार के चैंपियन ने फैन के भद्दे कमेंट को दिया करारा जवाब, क्या जल्द ही होगी रिंग में वापसी?

WWE में लंबे समय से चोटिल है सुपरस्टार (Photo: WWE.com)
WWE में लंबे समय से चोटिल है सुपरस्टार (Photo: WWE.com)

Charlotte Flair responds to fan: WWE की एक दिग्गज सुपरस्टार इस समय रिंग से चोट के चलते दूर है। इस दौरान 14 बार की चैंपियन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जहां एक फैन के भद्दे कमेंट पर मौजूदा रेसलर ने करारा जवाब दिया है। वह सुपरस्टार पिछले 8 महीने से टीवी पर नजर नहीं आई हैं। फैंस को उम्मीद है कि उनकी जल्द ही वापसी होगी।

पूर्व Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर 8 दिसंबर 2023 को हुए SmackDown में ओस्का के खिलाफ एक मैच लड़ रही थीं। इस दौरान एक मूव के प्रयास में वह चोटिल हो गई थीं। इसके चलते उनके मैच को बीच में ही रोक देना पड़ा था।

शार्लेट की जांच करने पर पता चला कि उन्होंने अपने ACL, MCL और मेनिस्कस को चोटिल कर लिया है। इसके चलते उन्हें सर्जरी से होकर गुजरना पड़ा और वह अब रिकवरी कर रही हैं। शार्लेट ने जब हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो एक फैन ने कहा कि उन्हें घर पर ही रहना चाहिए। इसके जवाब में द क्वीन ने लिखा,

"WWE मेरा घर है। आप अपनी मां के बेसमेंट का आनंद लीजिए।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर की वापसी को लेकर दिग्गज ने रखी राय

Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट में बिल एप्टर ने इस बात पर चिंता जताई कि शार्लेट फ्लेयर की वापसी से विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने वाली टिफनी स्ट्रैटन पर कैसा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा,

"इनमें से अन्य लेडीज के साथ कुछ गलत नहीं है। मुझे लगता है कि चेल्सी ग्रीन बेहद करीब थीं लेकिन मार्केटिंग और एक चैंपियन के खिलाफ मैच के लिए सही होने के आधार पर टिफनी स्ट्रैटन ही होंगी। वह अद्भुत लग रही थीं। उनके पास वह एथलेटिक बैकग्राउंड है। मैं नहीं जानता कि यह कब होगा लेकिन मेरा सवाल यह है कि विमेंस डिविजन इतना बदल गया है तो क्या होगा जब शार्लेट फ्लेयर उस बटन को क्लिक करती हैं और कहती हैं कि वह वापसी के लिए तैयार हैं।"
youtube-cover

टिफनी स्ट्रैटन ने इस समय खुद को मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स के साथ जोड़ रखा है। ऐसे में यह देखना होगा कि वह जैक्स पर कैश इन करती हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now