WWE रिंग में सरेआम तौलिया पहनकर पहुंचे CM Punk, नहाने के बीच से लगाई दौड़, फैंस में मचा 'हड़कंप'

WWE
WWE लाइव इवेंट में हुई मजेदार घटना (Photo: WWE.com)

CM Punk Hilarious Antics At Live Event: WWE का शानदार लाइव इवेंट मैडिसन स्क्वायर गार्डन में इस बार हुआ। आप सभी जानते हैं कि MSG में जब भी इवेंट होता है तो मजेदार चीजें देखने को मिलती हैं। सीएम पंक (CM Punk) शो में छाए रहे। उनका मेन इवेंट के बाद धमाकेदार कैमियो दिखा। वो डेमियन प्रीस्ट की मदद के लिए नहाने के बीच से दौड़ लगाकर बाहर आए। ये देखकर सभी चौंक गए थे। हालांकि, उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ।

Ad

मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला। डेमियन प्रीस्ट ने टाइटल जीतने के उद्देश्य से गुंथर का सामना किया। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ। अंत में द रिंग जनरल ने प्रीस्ट को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। इसके कुछ ही समय बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो और लुडविग काइज़र ने डेमियन पर हमला कर दिया। हालांकि, प्रीस्ट को तुरंत मदद मिल गई। पंक तौलिया और शॉवर कैप पहने हुए बाहर आए और दोनों स्टार्स पर अटैक किया। मजेदार बात ये है कि उनका तौलिया एक समय उतरने वाला ही था लेकिन उन्होंने संभाल लिया।

Ad

पंक की ये मजेदार हरकत अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। WWE फैंस डेमियन प्रीस्ट की मदद के लिए एक तौलिए के अलावा कुछ भी नहीं पहनकर बाहर आने से पंक को लेकर फूले समा रहे हैं। पंक का जैसे ही एंट्रेंस म्यूजिक बजा, उन्हें जबरदस्त पॉप मिला। आपको बता दें इस लाइव इवेंट में द बेस्ट इन द वर्ल्ड का सामना लुडविग काइज़र से हुआ था। पंक ने धमाकेदार मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की।

WWE Raw में होगी सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की खतरनाक टक्कर

6 जनवरी, 2025 को Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होने वाला है। शो में सीएम पंक का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ होगा। दोनों की राइवलरी पिछले एक साल से चल रही है। अब जाकर कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। दोनों स्टार्स एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं। फैंस भी इस मुकाबले को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। एक बात पक्की है कि मुकाबले में बड़ा बवाल मचेगा। पंक और रॉलिंस से सभी एक अच्छे मैच की उम्मीद लगाकर बैठे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications