WWE: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने प्रोमो कट किया था, जिसमें कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने बाहर आकर कहा था कि वो रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में ट्राइबल चीफ को चैलेंज नहीं करेंगे। वहीं द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस के कन्फ्रंटेशन से भी फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। कंपनी के इस बड़े फैसले की आलोचनाओं के बीच कोडी रोड्स ने फैंस से माफी मांगी है।
नॉक्सविल में हुए एक हालिया लाइव इवेंट में कोडी रोड्स ने आखिरकार SmackDown में हुए सैगमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। रोड्स ने टूटी हुई टेबल का हिस्सा उठाकर कहा कि वो इस हिस्से को उस फैन को देंगे जो सबसे ज्यादा जोर से चिल्लाएगा। इस बीच उन्होंने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ दिया और उनसे माफी भी मांगी।
कोडी रोड्स के प्रोमो को मिले रिएक्शन को देखकर लगता है जैसे पिछले कुछ दिनों में उनकी लोकप्रियता चरम पर जा पहुंची है। चूंकि फैंस उन्हें WrestleMania 40 में अपनी स्टोरी को फिनिश करते हुए देखना चाहते हैं, इस कारण रोमन रेंस vs द रॉक संभावित मैच से लोग काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।
Cody Rhodes को WrestleMania 40 में मैच दिए जाने की मांग तेज
WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए हैं। 2024 में Royal Rumble मैच में जीत के बाद उन्हें मिलने वाला सपोर्ट कई गुना बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर द अमेरिकन नाईटमेयर को WrestleMania 40 में मैच देने की मुहिम तेज होती जा रही है।
X (पहले ट्विटर) पर द अमेरिकन नाईटमेयर को लेकर अभी तक डेढ़ लाख से भी अधिक पोस्ट किए जा चुके हैं और ये संख्या घंटे दर घंटे बढ़ती जा रही है। ये दर्शाता है कि लोग किस कदर कोडी रोड्स को अपनी स्टोरी को फिनिश करते देखना चाहते हैं।
दूसरी ओर रोमन रेंस और द रॉक के SmackDown में सैगमेंट के वीडियो के प्रति आलोचकों की गिनती बढ़ती जा रही है। यूट्यूब पर दोनों भाइयों के कन्फ्रंटेशन के वीडियो को अभी तक चार लाख से भी ज्यादा बार डिसलाइक किया जा चुका है। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि मेनिया के प्लान को आगे कैसे बुक किया जाता है।