WWE Raw में 38 साल का Superstar बनेगा आईसी चैंपियन का नया चैलेंजर, दिग्गज ने की भविष्यवाणी

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने भेजी शुभकामनाएं
WWE Raw में आईसी चैंपियन को मिलेगा उनका नया चैलेंजर

Chad Gable: WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) में गौंटलेट मैच होने वाला है जिसके विजेता को रेसलमेनिया (WWE WrestleMania XL) में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) के खिलाफ मौका मिलेगा। 38 साल के चैड गेबल (Chad Gable) इसका हिस्सा हैं और उन्हें इस मैच से पहले बहुत बड़े सुपरस्टार का समर्थन प्राप्त हो गया है।

कोडी रोड्स ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ी भविष्यवाणी करते हुए गेबल को अपना समर्थन प्रदान किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में काफी प्रेरणादायक शब्दों के माध्यम से अल्फा अकादमी के लीडर को चीयर करने का प्रयास किया है। कोडी ने सोशल मीडिया पर लिखा

"चैड - जाइए और इसे जीतकर आइए।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

चैड गेबल के लिए यह सफर आसान नहीं है क्योंकि उनके सामने कई बड़े रेसलर्स इस मौके को पाने के लिए चुनौती देने वाले हैं। चैड के साथ इस मैच में शिंस्के नाकामुरा, सैमी ज़ेन, ब्रॉन्सन रीड, रिकोशे, और जेडी मैकडॉना होने वाले हैं, जोकि जीतने के लिए पूरी जान लगाने वाले हैं

चैड ने टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया हुआ है लेकिन वह सिंगल्स टाइटल जीतने में असफल रहे हैं। सितंबर 2023 में Raw के दौरान चैड ने गुंथर को टाइटल के लिए चैलेंज किया था लेकिन वह इसको जीतने में असफल रहे थे। इसकी वजह से रिंगसाइड मौजूद गेबल की बेटी के आंखों में आंसू आ गए थे

गेबल ने तबसे गुंथर को हराकर चैंपियनशिप जीतने को अपना लक्ष्य बना लिया है और वह कुछ भी करके इस टाइटल के लिए होने वाले गौंटलेट मैच को जीतने वाले हैं। गुंथर ने यह चैंपियनशिप रिकोशे से जून 2022 में जीती थी और अभी तक उनसे यह टाइटल कोई भी WWE सुपरस्टार नहीं ले पाया है।

WWE Raw में चैड गेबल की बेटी के रोने को लेकर गुंथर ने क्या कहा?

गुंथर ने जब अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए चैड गेबल को हराया था तो गेबल की बेटी की आंखों में आंसू आ गए थे। गुंथर ने Sportskeeda के साथ बातचीत में इस पल को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा:

"मुझे अच्छा लगा। मैं जीता था, नहीं? इसलिए सब ठीक है। मुझे वह दिल टूटने वाली घटना देखकर मजा आया था। मैं उसे देखकर खुश था।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now