Bash in Berlin से पहले क्या अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हुआ चोटिल? अहम जानकारी सामने आई

WWE में चैंपियन को क्या चोट लगी है (Photos: WWE.com)
WWE में चैंपियन को क्या चोट लगी है? (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes Injury Update: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) अब महज कुछ ही घंटे दूर है। इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच से पहले अमेरिकन नाईटमेयर की इंजरी का जिक्र हुआ है और अब इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

केविन ओवेंस ने हालिया SmackDown एपिसोड में रोड्स की चोट के बारे में बात की। उन्होंने चैंपियन से पूछा कि वह अब एंट्रेंस के समय रैंप पर अपने घुटनों पर क्यों नहीं बैठ रहे हैं। रोड्स ने कहा कि उनका घुटना एकदम सही है। केविन की बात के बाद यह कयास लगने लगे थे कि कहीं रोड्स का मैच कैंसिल ना कर दिया जाए।

Fightful Select ने कोडी और ओवेंस के मैच को लेकर यह जानकारी दी है कि यह मुकाबला अब भी होगा। Bash in Berlin 2024 से पहले लाइव इवेंट में कोडी ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को पांच दिन में पांच बार सरलतापूर्वक डिफेंड किया है। एक समय पर ओवेंस की चोट का भी जिक्र हुआ था लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

WWE Bash in Berlin 2024 से पहले SmackDown में क्या-क्या हुआ?

Bash in Berlin 2024 में कंपनी काफी अच्छे मैच फैंस को देखने का मौका देने वाली है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले हुए SmackDown में कंपनी ने कुल चार मैच कराए। सबसे पहले यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट और लोकल स्टार लुडविग काइजर के बीच मुकाबला देखने को मिला।

नाइट ने काइजर के खिलाफ टाइटल रिटेन किया। एंजल और बेर्टो का मुकाबला बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़ जहां LDF ने जीत दर्ज की। एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच हुए मैच में हेज को जीत मिली। वहीं WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और मीचिन का मेन इवेंट में मैच हुआ जहां जैक्स ने टाइटल रिटेन किया

मेन इवेंट मैच में एक तरफ टिफनी स्ट्रैटन का दखल देखने को मिला औेर उन्होंने एक बार फिर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैशइन टीज किया। इस बीच बेली की भी वापसी देखने को मिली है। पूर्व चैंपियन की वापसी से विमेंस रोस्टर को मजबूती मिली है और आने वाले हफ्ते काफी अहम हो जाते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now